दोस्तों अगर आप लोग भी एक Youtube चेंनल चलाते है और आपका Monetization On हो चुका है तो आपके मन मे भी ये सवाल होगा कि..
हम अपने Youtube Chennal की Earning कैसे चेक करें?
तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे तो पोस्ट को पुरा जरूर पढियेगा।
Youtube Ki Earning Kaise Check Karun
दोस्तो निचे आपको स्टेप by स्टेप बताया गया है कि आपको आपके Youtube चैंनल की Earning कैसे दिखेगी, लेकिन इससे पहले में आपको बता दु की आप Youtube की Earning को Youtube Studio पर देख सकते हो।
दोस्तों निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करने के बाद आप अपनी Youtube Earning अपने मोबाइल फ़ोन में देख पाएंगे।
Total Time: 2 minutes
सबसे पहले अपने मोबाइल में Youtube Studio App Install करें।
अगर आप लोग अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जावोगे तो वहाँ आपको Youtube Studio सर्च करना है तो आपके सामने ये अप्प आ जायेगी, आपको इसे अपने फ़ोन में Install करना है और फिर इसे Open करना है।
Open करने के बाद इसमें अपने Youtube Account को Login करें।
दूसरे स्टेप में आपको इसे ओपन करके उसमें अपनी Email Id के साथ Login करना है, यहाँ पर आप अपनी उसी Email Id से Login करें जिसमे आपका Youtube Chennal हो।
उसके बाद Youtube Studio में आपको Earning दिखने लगेंगी।
जैसे ही आप Youtube Studio में Login कर लोगे तो आपको वहाँ “Estimated revenue” वाले सेक्शन में आपकी Youtube चेंनल की Earning दिखने लगेंगी।
तो आज के आर्टिकल में हमने जाना कि हम Youtube से मिलने वाला पैसा कैसे देख सकते है।
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
3 thoughts on “Youtube Ki Earning Kaise Check Kare”