लोन सेटलमेंट कैसे करें? | One Time Loan Settlement Kya Hai

5/5 - (1 vote)

दोस्तों अगर आप लोगो ने बैंक से कोई लोन लिया है और अब अगर आप लोन सेटलमेंट करना चाहते है।

तो इसके लीये आपको क्या करना होगा इसीके बारे में आज हम बात करेगें।

तो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की लोन सेटलमेंट कैसे करे और One time loan settlement क्या होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

लोन सेटलमेंट कैसे करें?

Loan settlement kaise kare
  • दोस्तों अगर आपने बैंक से कोई भी लोन लिया है और फिर किसी कारण की वजह से आपको लोन सेटलमेंट करना है या फिर लोन को खत्म करना है।
  • तो इसके लीये आपको सबसे पहले अपने बैंक की होम ब्रांच पर जाना है और वहाँ जाकर आपकी लोन सेटलमेंट के विषय मे बात करनी है।
  • अगर आप अपने लोन को खत्म करना चाहते है तो आपको One Time Settlement करने का ऑप्शन मिलता है।
  • यानी की आप अपनी लोन की रकम एक साथ चुका सकते है और लोन को खत्म कर सकते है।
  • ऐसा करने पर आपको बैंक द्वारा निर्धारित किये गये ब्याज में भी छूट मिल सकती है।
  • और आप अपना लोन आसानी से खत्म कर सकते है।

FAQ

नीचे आपको लोन सेटलमेंट के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

लोन सेटलमेंट क्या है?

किसी भी व्यक्ति के द्वारा लीये गये लोन के ब्याज को कम करने या फिर लोन को पूरा खत्म करने के विषय मे जो भी बातचीत की जाती है उसे लोन सेटलमेंट करना कहते है।

One Time Loan Settlement क्या है?

अगर आप अपने द्वारा की गयी लोन को एक ही बार मे पैसा भर के खत्म करना चाहते है तो उसे One Time Loan Settlement कहाँ जाता है।

लोन सेटलमेंट करने के बाद क्या होता है?

अगर आपका कोई लोन चल रहा है और आप बैंक से बातचीत करके उस लोन को एक ही बार मे खत्म कर देते है तो उसके बाद आपका लोन बैंक के द्वारा समाप्त कर दिया जाता है।

लोन सेटलमेंट करने का प्रोसेस क्या है?

लोन सेटलमेंट करने का प्रोसेस यही है कि आपने जहाँ से लोन लिया है किसी बैंक से या फाइनेंसियल कंपनी से तो आपको वहाँ अपने लोन के सारे दस्तावेज लेकर जाना है और लोन सेटलमेंट करने के विषय मे बात करनी है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि लोन सेटलमेंट कैसे करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

रेपो रेट क्या होता है?

फाइनेंस कंपनी का काम क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

ऑनलाइन लोन कैसे मिलता है?

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “लोन सेटलमेंट कैसे करें? | One Time Loan Settlement Kya Hai”

Leave a Comment