Jewellers Paisa Kaise Kamate Hai?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों किसी भी सुनार के पास गोल्ड के जरिए पैसा कमाने के बहुत सारे ऑप्शन होते है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम ज्वैलर्स के बिजनेस मॉडल के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि सुनार पैसा कैसे कमाता है।

तो ये सब जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा।

ज्वैलर्स पैसा कैसे कमाते है?

Jewellers paisa kaise kamate hai
  • Jewellery business दिखने में सीधा लगता है — लेकिन असल में इसमें कई तरीके होते हैं पैसे कमाने के।
  • ग्राहक जब सोने की अंगूठी, हार या चेन खरीदता है, तो ज्वैलर सिर्फ सोने की कीमत नहीं लेता।
  • वो उस गहने को बनवाने का चार्ज (Making Charges) भी जोड़ता है — जो आमतौर पर 8% से 25% तक होता है, यही चार्ज ज्वैलर्स का मुख्य मुनाफा होता है।
  • गहना बनाते समय थोड़ा सोना “नुकसान” हो जाता है — जैसे पॉलिशिंग में या कटाई में।
  • ज्वैलर इसे wastage charge के नाम पर जोड़ देता है — जो अक्सर 5-15% तक होता है।
  • कभी-कभी ज्वैलर्स बाजार से थोड़ा ज्यादा rate पर सोना बेचते हैं।
  • जैसे बाजार में 22 कैरेट सोना ₹6,500/gram है, लेकिन वो ₹6,600 पर बेचते हैं।
  • ग्राहक पुराने गहने दे कर नया बनवाते हैं,ज्वैलर्स पुराने गहनों पर कटौती करते हैं — जैसे 2-5% कम rate देते हैं।
  • फिर उसी सोने से नया गहना बनाकर Making + Wastage Charge दोबारा लेते हैं।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि ज्वैलर्स पैसा कैसे कमाते है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

स्मार्टफोन कैसे बनता है?

कम इनकम में निवेश कैसे करें?

कंपा कोला की एजेंसी कैसे ले?

ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर कैसे करें?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Jewellers Paisa Kaise Kamate Hai?”

Leave a Comment