ABHA Card Number भुल जाने पर क्या करे | Forgot Your ABHA Number

5/5 - (1 vote)

आज के इस पोस्ट में हम ABHA Card के बारे में बात करने वाले है, और हम ये भी जानेंगे कि अगर आप लोग अपना ABHA Card Number भूल गए हो तो उसको कैसे पता करना है।

तो इसीलिए आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

दोस्तों आप सब लोगो को पता ही होगा सरकार द्वारा शुरू किए गए Health Id Card के बारे में इसके ऊपर हमने दो पोस्ट पहले ही लिख रखी है।

तो अगर आप इसके बारे में ज्यादा नही जानते कि Health Id Card क्या है और कैसे बनाये तो आप नीचे दी गई इम पोस्ट को पढ़ सकते है।

Health Id Card Kaise Banaye

Health Id Card Kaise Download Kare

तो ऊपर दिए हुए दोनों पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि ABHA Card क्या है और इसे कैसे Download करना है।

लेकिन अब हम ये भी जान लेते है कि अगर हम हमारा ABHA Number भूल जाये तो कैसे पता कर सकते है।

ABHA Number Kaise Pata Kare

दोस्तों अगर आप लोग भी अपने Health Id Card का ABHA नंबर पता करना चाहते हो तो नीचे आपको पूरी जानकारी दी हुई है फ़ोटो के साथ तो आप अच्छे से समझ पाएंगे और अपना ABHA Number जान पाएंगे।

ABHA Number Kaise Pata Kare

नीचे आपको Step by Step बताया गया है कि ABHA नंबर भूल जाने पर कैसे पता कर सकते है।

National Health Authority Website

Total Time: 2 minutes

National Health Authority की वेबसाइट पर जाएं।

ABHA नंबर पता करने के लिये सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको ऊपर दिया हुआ है।

Login पर क्लिक करें।

Health id card login

जैसा कि आप ऊपर फ़ोटो में देख पा रहे है उस तरह से वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।

Forgot your ABHA Number पर क्लिक करें।

उसके बाद आपको “Forgot your ABHA Number” पर क्लिक करना है।

फिर Aadhaar Number पर क्लिक करें।

ABHA Number Retrieval

उसके बाद आपके सामने जो स्क्रीन आयेगी उसमे आपको Aadhaar Number पर क्लिक करना है, फिर Continue पर क्लिक करना है।

उसके बाद Aadhaar Number Enter करें।

Enter Aadhar Number

अब आपको यहाँ अपना आधार नंबर डालना है उसके बाद I agree पर क्लिक करना है फिर I’m not a robot पर टिक करके Next के बटन पर क्लिक करे।

OTP Enter करें।

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे Enter करें और Next पर क्लिक करें।

ध्यान दे कि OTP उस नंबर पर आएगा जिस के साथ आपका आधार कार्ड लिंक होगा।

फिर ABHA नंबर आप कार्ड में देख पाएंगे।

ABHA Dashboard

इतना करने के बाद ABHA का Dashboard ओपन हो जायेगा। जहाँ आपको आपका कार्ड और उसका ABHA नंबर दिखायी देगा।

आप चाहे तो

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

Sharing Is Caring:

1 thought on “ABHA Card Number भुल जाने पर क्या करे | Forgot Your ABHA Number”

Leave a Comment