Medical Card Kya Hota Hai | Digital Health Id Card

5/5 - (1 vote)

दोस्तों हमारे देश में समय समय पर सरकार के द्वारा बहुत सारी नई योजनाए लायी जाती है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता है।

ऐसी ही एक योजना है Digital Health Id Card योजना जिसमे लोगो की हेल्थ का ID कार्ड बनाया जाता है और उसमें उनकी हेल्थ से जुड़ी बीमारियों का DATA रखा जाता है।

कुछ लोग इसे Medical Card भी कहते है, तो आज के इस पोस्ट हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट को पुरा जरूर पढियेगा।

Medical Card क्या होता है?

दोस्तों में आप लोगो को बतादु की आपकी Health ID Card को ही आपका मेडिकल कार्ड कहा जाता है, क्योंकि इसमें आपकी मेडिकल यानी कि आपकी सेहत से जुड़ी सारी जानकारी होती है।

अगर आप लोग Health ID Card क्या है ये अच्छे से समझ गए तो आपको इसे Medical Card क्यों कहते है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

तो अब हम आगे हैल्थ आईडी कार्ड के बारे में जानते है।

Digital Health id Card क्या है?

दोस्तों अगर हमारे देश मे कोई भी नागरिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ना चाहता है तो उसके लिये उन्हें अपना Digital Health Id कार्ड बनवाना होता है, जिसे आप Online अपने मोबाइल फ़ोन से फ्री में बना सकते है।

जिसके बारे मे हम आगे बात करेंगे।

अभी में आपको बतादु की हेल्थ id कार्ड में आपको 14 Digit का एक नंबर दिया जाता है।

डिजिटल मिशन के अंतर्गत देश के सभी नागरिकों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा।

इस Health Card में हमारे स्वास्थ्य से जुड़े सभी रिकॉर्ड होंगे। जिससे से किसी भी मरीज की मेडिकल कंडीशन के बारे में आसानी से पता लगाया जा सके और साथ ही में मरीज को अलग अलग हॉस्पिटल में जाकर सारे कागज़ साथ मे लेकर ना जाने पडे।

तो अब हम इससे होने वाले फायदे के बारे में जान लेते है।

Digital Health Id Card के फायदे

  • देश के सभी नागरिकों के लिये हेल्थ id कार्ड बनाया जाएगा
  • इसको बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • आप इसके Toll फ्री नंबर 14477 पर कॉल करके ज्यादा जानकारी भी ले सकते है।
  • इस कार्ड का उपयोग आप अपनी पहचान बताने के लिये भी कर सकते हो।
  • आपका Health रिकॉर्ड डिजिटल रूप से स्टोर रहेता है।
  • आप अगर किसी दूसरी जगह इलाज कराने जाते है तो आपको अपने सारे कागज ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Digital Health Id Card कैसे बनाये?

Health Id Card Kaise Banaye

दोस्तो आप लोग सिर्फ अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके फ्री में अपना और अपने परिवार के लोगो का डिजिटल हेल्थ कार्ड बना सकते है।

नीचे आपको Step by Step बताया गया है कि आपको ये कैसे करना है।

इसके लिये सबसे पहले आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट में जाना होगा, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।

National Health Authority Website

Health Id Card

दोस्तों आप ऊपर इमेज में देख रहे होंगे वैसा ही आपका हेल्थ कार्ड बनेगा। ये आपको कैसे बनाना है इसके बारे में नीचे बताया गया है।

Total Time: 5 minutes

सबसे पहले National Health Authority की वेबसाइट पर जाए।

दोस्तों नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट का लिंक में आपको नीचे दे रहा हु जिस ओर क्लिक करके आपको इस वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक आपको ऊपर दिया हुआ है।

उसके बाद Create ABHA Number पर क्लिक करें।

Create ABHA Number

वेबसाइट में जाने के बाद आपको Create ABHA Number पर क्लिक करना है, आप ऊपर Image में देख सकते है।

Using Aadhar पर क्लिक करें।

Using Aadhar Health Id card

उसके बाद आपको Using Aadhar वाले ऑप्शन को क्लिक करना है, और बाद मे Next बटन पर क्लिक करना है।

अपना Aadhar Card नंबर डाले।

Enter Aadhar Number

आधार नंबर डालने के बाद I agree पर क्लिक करें और I’m not robot पर क्लिक करें, उसके बाद Next पर क्लिक करें।

OTP Enter करें।

उसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर एक OTP आयेगा। उसको Enter करें औऱ Next पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके आधार कार्ड का Profile दिखाया जाएगा फीर आपको Next पर क्लिक करना है।

Aadhar card profile

यहाँ पर आप इमेज में देख पा रहे होंगे आपका आधार ऑथेंटिकेशन हो चुका होगा आगे आपको Next पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।

Create ABHA Number

उसके बाद आपको अपना ABHA नंबर Create करने के लिये अपना मोबाइल नंबर डालकर Next के बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपका Health Id Card बन जायेगा।

ABHA Number

इसके बाद आपको Health Id Card का 14 अंको का ABHA नंबर मिल जाएगा, इसमें निचे Link ABHA Address पर क्लिक करके आप अपने Health Id का Address भी बना सकते है।

आप अपने 14 अंकों के नंबर से इस वेबसाइट में लोगिन करके करके अपना Health ID Card Download कर सकते है, अगर आपको नही पता के Health Id Card कैसे Download करना है तो आप इसकेे ऊपर हमने एक पोस्ट लिखा है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।

अंतिम शब्द

अगर आपको Health Id Card Download करना है तो निचे के पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Health Id Card Kaise Download Kare

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

Sharing Is Caring: