दोस्तों अगर आप लोगो का बैंक में सेविंग एकाउंट है तो आप लोगो को पता ही होगा कि बैंक हमें सेविंग एकाउंट में जमा पैसो के ऊपर ब्याज देता है।
आम तौर पर बैंक से हमे सेविंग एकाउंट में सालाना 2.5 % से लेकर 4 %के बीच मे ब्याज मिलता है।
और ये ब्याज बैंक की तरफ से हर तीन महीने में हमारे एकाउंट में जमा हो जाता है।
लेकिन बैंक जो हमें ब्याज देता है उसका कैलकुलेशन कैसे करता है ये ज्यादातर लोगों को मालूम नही होता है।
तो आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्योंकि आज हम इन्ही सब चीज़ों के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।
तो आज हम जानेगे की बैंक सेविंग एकाउंट ब्याज कैसे मिलता है, Bank Interest सालाना देता है या महिमे में।
Bank interest salana deti hai ya mahine me
- दोस्तों में आप लोगो को बतादूँ की बैंक में आपके सेविंग बैंक account में रखा पैसा हर दिन कैलकुलेट होता है।
- और हर दिन के हिसाब से आपको ब्याज मिलता है यानी कि बैंक में Daily basis पर ब्याज कैलकुलेट होता है।
- और ये ब्याज आपको हर तीन महीने में आपके खाते में जमा कर दिया जाता है।
Bank Saving Account पर ब्याज कैसे मिलता है?
- मान लीजिए कि आपकी बैंक में 1 लाख रुपये आपने सेविंग एकाउंट में जमा किये है।
- तो बैंक अब इसमें daily basis पर आपका ब्याज कैलकुलेट करता है।
- जैसे कि अगर कोई बैंक सेविंग account में 5 % सालाना ब्याज देता है तो इसकी कैलकुलेशन बैंक कैसे करता है ये हम आगे जान लेते है।
- यहाँ पर हम उदाहरण के लिए 5% ब्याज ले रहे है बाकी बैंक में आपको 2.5% से लेकर 4% सालाना ब्याज ही मिलता है सेविंग एकाउंट में।
बैंक सेविंग एकाउंट पर ब्याज कैसे कैलकुलेट करता है?
- 1 लाख पर सालाना 5 % ब्याज
- तो एक साल का ब्याज 5000 रुपये होता है।
- और एक साल में 365 दिन होते है।
- तो 5000÷365= 13.69 ये आपका एक दिन का ब्याज़ होता है।
- अब मैं लीजिये आपने 1 लाख में से 10 हजार रुपये 5 दिन में निकाल लिये।
- तो अब आपके बैंक में ब्याज 90 हजार पर डेली बेसिस पर कैलकुलेट होगा।
- तो अब आपको 90 हजार का 5 % यानी की 4500 सालाना ब्याज मिलेगा।
- यानी कि एक दिन का 4500×365= 12.32 पैसा आपको हर दिन ब्याज मिलेगा।
- तो इस तरह से बैंक में मिलने वाला ब्याज कैलकुलेट होता है और हर 3 महीने में ये ब्याज मिलाकर आपके एकाउंट में जमा कर दिया जाता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़े
6 thoughts on “Bank Saving Account Par Byaj Kaise Milta Hai | Bank Interest सालाना देती हैं या महिने में”