Bank Khuli Hai Ya Nahin Kaise Pata Kare

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के समय में हमारे देश मे ज्यादातर व्यक्ति का बैंक एकाउंट होता है, जिसमे वो लोग अपने पैसे डिपॉजिट करते है।

लेकिन कई बार हमें अर्जेंट में कुछ पैसो की जरूरत पड़ती है तो हम बैंक जाते है और पैसे हमारे एकाउंट में से निकाल लेते है।

इसमे कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की जब हम बैंक जाते है उस दिन को बैंक बंद रहता है, तो ऐसा हमारे साथ न हो उसके लिये हमें क्या करना चाहिए इसी के बारे में आज की इस पोस्ट में हम बात करेगें।

तो पूरी पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्योंकि एक बार आपने इस पोस्ट को पढ़ लिया उसके बाद आपको खुद ही पता चल जाएगा कि Bank Khuli h ya nahin तो अगर आपको पहले ही पता चल गया के Aaj Bank Khuli hai ya band तो आप आसानी के साथ अपने दूसरे क़ाम कर पाएंगे।

Bank Khuli h ya nahin

बैंक खुली है या बंद

दोस्तो अगर आप लोग किसी जरूरी कारण की वजह से बैंक जाना चाहते है और पहले पता करना चाहते है कि बैंक खुला है या बंद तो इसके लिये आपको सबसे पहले इतना जान लेना होगा।

1.आप जिस दिन बैंक जा रहे हो वो रविवार तो नही है क्योंकि अगर ऐसा है तो आप लोगो को पता होना चाहिए कि रविवार यानी के Sunday के दिन बैंक बंद रहता है।


2.अगर आप लोग शनिवार के दिन बैंक जा रहे हो तो पहले ये पता करले की वो महीने का दूसरा या चौथा शनिवार तो नही है।


क्योंकि बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुला रहता है औऱ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेता है।


3.इसके साथ अगर किसी दूसरे दिनों में आप बैंक को जाते है तो इतना जरूर पता करले की उस दिन कोई Holiday है या नही।


क्योंकि Holiday को भी बैंक बंद होते है तो इसलिए अगर कोई बड़ा त्यौहार है तो उस दिन भी बैंक बंद होता है तो इसका ध्यान भी जरूर दीजियेगा।

अगर आप लोग वीडियो के द्वारा समझना चाहते है तो आप हमारे Youtube वीडियो को भी देख सकते है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तो अब अगर आप को बैंक खुली है या बंद ये जानना हो तो सबसे पहले ऊपर की 3 चीज़ों के बारे में जरूर सोच लीजियेगा उसके बाद बैंक जाइयेगा।
इसके अलावा आप चाहे तो बैंक के कस्टमर केअर नंबर पर फ़ोन करके भी बैंक खुला है या नही इसकी जानकारी ले सकते है।

ये भी पढ़ें

पारुल यूनिवर्सिटी क्या है?

FAQ

दोस्तों निचे आपको बैंक से संबंधित कुछ सवाल और उनकी जवाब दिए गए है तो उन्हें जरूर पढ़ियेगा।

बैंक कौनसे शनिवार को बंद रहेती है?

हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेता है.

बैंक की छुट्टी कब है?

हर रविवार को बैंक की छुट्टी होती है और हर महिने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक की छुट्टी होती है, इसके अलावा Holiday के दिन भी बैंक की छुट्टी होती है।

बैंक कितने दिन के लिए बंद है?

आपको बता दे के बैंक हर रविवार को बंद रहेता है और महीने क दूसरे और चौथे शनिवार और Holiday के दिन बंद होता है।

Sharing Is Caring: