दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Bped क्या है और Bped कोर्स कैसे करें।
इसके साथ साथ हम यह भी जानेगे की Bped का फुल फॉर्म क्या होता है और Bped कोर्स की फ़ीस कितनी होती है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Bped क्या होता है?
- Bped का पूरा नाम “बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन” होता है।
- Bped एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसकी अवधी 3 से लेकर 4 साल की होती है।
- इस कोर्स में आपको शारीरिक शिक्षा और खेलो के बारे में पढ़ाया जाता है।
- ईस कोर्स को करने के बाद आप स्पोर्ट्स कोच या फिर शारीरिक शिक्षक बन सकते हो।
- अगर आपकी रुचि स्वास्थ्य और खेलो में है तो आप Bped कोर्स करके इसमे अपना कैरियर बना सकते हो।
Bped कैसे करें?
- Bped करने के लीये आपको सबसे पहले 12वी की परीक्षा पास करनी होगी।
- उसके बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर इस कोर्स के लीये एडमिशन ले सकते हो।
BPED करने के बाद कौनसी जॉब मिलती है?
Bped करने के बाद आपको नीचे बताई गई जॉब मिल सकती है।
- शारीरिक शिक्षक
- Sports Coach
- जिम ट्रेनर
- योगा टीचर
- कमेंटेटर्स
- स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट
- अलग अलग खेलो के अंपायर
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
Bped कोर्स की फ़ीस कितनी होती है?
दोस्तों Bped की फ़ीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग हो सकती है। सरकारी कॉलेज में इसकी फ़ीस 10 हजार से लेकर 25 हजार के बीच मे होती है और प्राइवेट कॉलेज में 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है।
Bped कोर्स कैसे करें?
12वी की कक्षा पास करने के बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Bped कर सकते हो।
Bped करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
दोस्तों अगर Bped करने के बाद आप कही भी जॉब करते है तो आपकी सैलरी 12 हजार से लेकर 15 हजार रुपये महीने की हो सकती है। और आपकी काबलियत के हिसाब से ये ज्यादा भी हो सकती है।
Bped का फुल फॉर्म क्या होता है?
Bped का फुल फॉर्म “Bachelor Of Physical Education” होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
3 thoughts on “BPED क्या है और कैसे करें? | Bped का फुल फॉर्म क्या होता है?”