Business Email क्या है? | Business Email Id Kaise Banaye

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिज़नेस ईमेल क्या है और बिज़नेस ईमेल आईडी किसे कहते है।

इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि बिज़नेस ईमेल आईडी कैसे बनाये।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Business Email Kya Hota Hai

Business email id kya hoti hai
  • दोस्तों किसी भी व्यक्ति के लीये उसका Email Id बहुत ही जरूरी होता है, और सब लोग Gmail में अपना Email Id बनाते है।
  • लेकिन Business Email ID इससे अलग होता है, यानी की वो उस बिज़नेस की ब्रांड के बारे में बताता है।
  • जिस तरह Gmail में Emali के बाद @Gmail.com लिखा होता है उसी तरह से Business Email में @ के बाद आपके बिज़नेस या कंपनी का नाम लिखा हुआ होता है।
  • उदाहरण के तौर पर अगर आपके बिज़नेस का नाम ABC कंपनी है तो आपके Business Email में @ABC.com लिखा होता है।

Business Email Id Kaise Banaye

  • दोस्तों बिज़नेस ईमेल आईडी बनाने के लीये आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस की कोई वेबसाइट बनानी पड़ती है।
  • और वेबसाइट बनाने के लीये आपको बिज़नेस का Domain Name और Hosting लेने की जरूरत पड़ती है।
  • उसके बाद Website बन जाने और Hosting खरीद लेने के बाद आपको अपने Hosting के Cpannel में जाना होता है।
  • वहाँ से आप अपने बिज़नेस के लीये Business Email Id बना सकते है।

FAQ

नीचे आपको बिज़नेस ईमेल के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

बिज़नेस ईमेल आईडी किसे कहते है?

किसी भी Business के नाम से उस business की खुद की Email ID बनाने को Business Email ID कहते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है की बिज़नेस ईमेल आईडी क्या होती है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

कॉरपोरेट आईडी क्या होती है?

Maruti suzuki true value store क्या है?

बैंक में DBT क्या होता है?

लोन सेटलमेंट कैसे करें?

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Business Email क्या है? | Business Email Id Kaise Banaye”

Leave a Comment