Bank में DBT क्या होता है?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की बैंक में DBT क्या होता है और DBT Enable कैसे करें।

और इसके साथ साथ हम यह भी जानेगे की DBT कैसे काम करता है और DBT का फुल फॉर्म क्या है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Bank में DBT क्या होता है?

Bank me dbt kya hota hai
  • दोस्तों DBT का पूरा नाम “Direct Benefit Transfer” होता है।
  • सरकार के द्वारा दिये जाने वाले लाभ डायरेक्ट उनके बैंक खाते में पहुँचे इसके लिये सरकार के द्वारा DBT कार्यक्रम शुरू किया गया था।
  • DBT का इस्तेमाल सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृति, पेंशन और गैस सब्सिडी को सीधा व्यक्ति के बैंक खाते भेजने के लीये किया जाता है।
  • DBT के माध्यम से सरकार Direct लाभार्थी में खाते में पैसे भेज पाती है क्योंकि आपका आधार कार्ड नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है।

DBT Meaning

DBTMeaning
DDirect
BBenefit
TTransfer
ऊपर आपको टेबल के माध्यम से बताया गया है कि DBT का मतलब क्या होता है।

DBT Activate कैसे करें?

दोस्तों डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को एक्टिवेट करने के लिये आपको अपने आधार कार्ड को NPCI के सर्वर के साथ लिंक करना होगा।

ऐसा करने के बाद आपके बैंक एकाउंट में DBT एक्टिवेट हो जायेगा।

बैंक में DBT एक्टिवेट कैसे करना है इसके बारे में नीचे Step by step जानकारी दी गयी है।

  • DBT को एक्टिवेट करने के लीये आपको सबसे पहले अपने बैंक की होम ब्रांच पर जाना होगा।
  • उसके बाद बैंक कर्मचारी से DBT का फॉर्म लेकर उसे ठीक से भरना होता है।
  • DBT फॉर्म को भरने के बाद आपको उसके साथ अपने दस्तावेज के साथ उस फॉर्म को बैंक में जमा करना होता है।
  • फॉर्म जमा करने के बाद बैंक में उसका प्रोसेस शुरू हो जाएगा और कुछ दिन के बाद आपके बैंक एकाउंट में DBT एक्टिवेट हो जायेगा।

FAQ

नीचे आपको DBT के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

DBT क्या है?

DBT का मतलब Direct Benefit Transfer है जिसका इस्तेमाल सरकारी सब्सिडी और सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजने में किया जाता है।

DBT कैसे काम करता है?

DBT में व्यक्ति का आधार कार्ड उसके बैंक एकाउंट से और NPCI के सर्वर के साथ लिंक कर दिया जता है ताको सरकार के द्वारा मिलने वाला लाभ सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में पहुँचाया जा सके।

बैंक में DBT Enable कैसे करें?

DBT Enable करने के लीये आपको बैंक जाकर DBT का फॉर्म भर कर उसे सबमिट करना होता है।

DBT का फुल फॉर्म क्या होता है?

DBT का फुल फॉर्म “Direct Benefit Transfer” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है की बैंक में DBT क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

शेयर बाजार में FPO क्या होता है?

UPI Lite कैसे इस्तेमाल करें?

RBI रेपो रेट क्यों बढ़ाता है?

क्रेडिट कार्ड कंपनी पैसा कैसे कमाती है?

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Bank में DBT क्या होता है?”

Leave a Comment