दोस्तों आज के समय के हर युवा का सपना होता है कि वो खुद का कोई बिज़नेस करके अपनी लाइफ में आगे बढ़े।
क्योंकि जॉब करने से लोग ज्यादा आगे नही बढ़ सकते है,इसलिए लोगो के दिमाग में कोई न कोई बिज़नेस करने का ख्याल आता है।
लेकिन बिज़नेस कैसे करे और कोनसा बिज़नेस करे इसके बारे में उन्हेंं ज्यादा जानकारी नही होती है।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ स्टेप बताएंगे जिसको अगर आप फॉलो करोगे और सही से समझ लोगे तो आप अपने बिज़नेस को शुरू भी कर पाएंगे और उसे आगे जाकर बड़ा भी कर पायेंगे।
Business Kaise Kare
- सबसे पहले बिज़नेस आईडिया ढूंढे।
- जो भी बिज़नेस करना है उसकी पूरी जानकारी लेले।
- एक बिज़नेस प्लान बनाये।
- अपने बिज़नेस का नाम चुने।
- अपना बिज़नेस रजिस्टर करें।
- एक बढ़िया टीम बनाये।
- कारोबार के खर्च के पैसों का बंदोबस्त करें।
- लाइसेंस और परमिट के लिये आवेदन करें।
- टेक्नोलॉजी को समझे और सीखें।
- बिज़नेस के हिसाब किताब को मैनेज करना सीखे।
- खुद का ब्रांड बनाये और मार्केटिंग करें।
यहाँ ऊपर आपको मेने कुछ स्टेप बताए है अगर आप उसे अच्छे से समझ गए तो आप कोई भी बिज़नेस काफी आसानी के साथ कर पावोगे।
तो अब हम इन एक एक स्टेप को अच्छे से समझ लेते है।
How to start a business in hindi
दोस्तों कोई भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप मे उस बिज़नेस को करने का जज्बा होना चाहिए।
क्योंकि आप मे किसी बिज़नेस को दिल से करने का जज्बा होगा तो आप किसी भी तरह के बिज़नेस को बड़ा बना दोगे।
तो नीचे में आपको कुछ स्टेप बता रहा हु जिसे आप 5 मिनट में पढ़ लोगे और आपको कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले इन स्टेप की अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि आपका बिज़नेस अच्छे से चल सके।
Total Time: 5 minutes
बिज़नेस आईडिया ढूंढे।
दोस्तों कोई भी बिज़नेस करने से पहले आपको एक बिज़नेस आईडिया चाहिए होगा। ताकि आप उस बिज़नेस को समझ सके। जब आप बहुत सारे बिज़नेस को समझने की कोशिश करोगे की वो पैसा कैसे कमाते है तो उसी तरह से आपको भी कोई न कोई बिज़नेस करने का आईडिया मिल जाएगा।
जो भी बिज़नेस करना है उसकी पूरी जानकारी लेले।
दूसरा स्टेप ये है कि आपको पहले उस बिज़नेस की पूरी जानकारी ले लेनी होगी। क्योंकि कोई भी बिज़नेस बिना अगर बीना पूरी जानकारी के किया जाए तो वो किसी काम का नही होता। इसलिये आप जो भी बिज़नेस करने की सोच रहे है कोशिश कीजिये कि उस बिज़नेस की सारी जानकारी आपको पता हो।
बिज़नेस प्लान बनाये।
बिज़नेस की जानकारी ले लेने के बाद आपको बिज़नेस शुरू नही करना है बल्कि आपको एक बिज़नेस प्लान बनाना है और उसमें आप अपना बिज़नेस कैसे करोगे और उसे कैसे आगे बढ़ावोगे ये सब आपको बिज़नेस प्लान में लिखना है।
अपने बिज़नेस का नाम चुनें।
उसके बाद बारी आती ही बिज़नेस का नाम रखने की तो आप अपने हिसाब से बिज़नेस का नाम आपको जो ठीक लगे उसे रख सकते है लेकिन इतना याद रखियेगा की आप का बिज़नेस का नाम थोड़ा यूनिक हो यानी की किसी बड़े बिज़नेस की कॉपी न हो।
अपना बिज़नेस रजिस्टर करें।
उसके बाद आपको अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा। अगर आप अपने बिज़नेस का सारा काम वाइट में करेगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। इसलिए आपका बिज़नेस गवर्मेंट में रजिस्टर जरूर करवा दीजियेगा।
एक बढ़िया टीम बनाए।
आपको अपने बिज़नेस में कुछ लोगो को नौकरी पर भी रखना पड़ सकता है। तो जिन्हें भी आप जॉब पर रखे उन्हें आप अच्छी ट्रेंनिंग दे कर तैयार करे। इस तरह से आपकी एक बढ़िया टीम बन जाएगी।
कारोबार के खर्च के पैसों का बंदोबस्त करें।
दोस्तों एक बिज़नेस को चलाने में काफी ज्यादा खर्च भी हो सकता है तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बिज़नेस के खर्चों को समझे और उसे मैनेज करें।
लाइसेंस और परमिट के लिये आवेदन करें।
अगर आपका बिज़नेस ऐसा है जिसमें आपको सरकार के लाइसेंस और परमिट की जरूरत है तो उसके लिए आवेदन जरूर करदे।
टेक्नोलॉजी को समझे और सीखे।
आज का युग ऑनलाइन का युग है तो अगर आप भी अपने बिज़नेस को लंबे समय तक चलाना चाहते है तो आपको टेक्नोलोजी सीखनी होगी।
बिज़नेस के हिसाब किताब को मैनेज करना सीखें।
दोस्तो कोई भी बिज़नेस बड़ा तब बन सकता है जब वो बहुत पैसे कमा रहा हो तो यहां तक पहुंचने से पहले आपको अपने बिज़नेस के हिसाब किताब को मैनेज करना आना चाहिए।
खुद का ब्रांड बनाये और मार्केटिंग करें।
अंत में आपको अपने बिज़नेस का ब्रांड बनाना होगा और उसकी मार्केटिंग करनी होगी। ताकि लोगो की नजर से आपका बिज़नेस कभी दूर न जाये।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़े
2 thoughts on “11 तरीक़े बिज़नेस अच्छे से चलाने के | Business Kaise Kare”