6 तरीके प्राइवेट नौकरी ढूंढने के | Private Job Kaise Search Kare

5/5 - (1 vote)

दोस्तों हमारे भारत देश मे लोग अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश करते है।

लेकिन सरकारी नौकरी मिलना आसान नही होता और आज के समय में तो सरकारी नौकरी में बहुत Competition हो चुका है।

ऐसे में पढ़े लिखे व्यक्ति के पास प्राइवेट नौकरी ढूंडने का ही विकल्प होता है।

लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगों को पता नही होता है कि प्राइवेट नौकरी कैसे सर्च करें और प्राइवेट नौकरी कैसे मिलती है।

तो अगर आप भी ये जानना चाहते है तो आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारेमें बात करेंगे।

Private Job Kaise Search Kare

दोस्तों हर कोई अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद अपने लिए एक अच्छी नौकरी चाहता है जहाँ उसे अच्छी सैलरी मिले और वो अपने पैरो पर खड़े हो सके।

लेकिन होता इससे बिल्कुल उल्टा है क्योंकि सरकारी नौकरी के साथ साथ प्राइवेट जॉब में भी अब लोगो को नौकरी मिलने में काफी दिक्कत हो रही है।

ऐसे में वो लोग गूगल पर आते है और सर्च करते है “how to find private job” लेकीन उन्हें सही जानकारी नही मिल पाती है।

तो इसके लिए सबसे पहले आपको वो तरिके पता होने चाहिये जहाँ से लोग प्राइवेट जॉब सर्च करते है और वही से अप्लाई करते है।

तो निचे मेने आपको 6 ऐसे तरीके बताए है जहाँ पर जाकर आप प्राइवेट जॉब सर्च कर सकते हो।

6 तरिके प्राइवेट नौकरी ढूंढने के

  • Job Portals
  • Newspapers
  • References
  • Placement Agencies
  • Companies Career Page
  • Social Media

How to find private job

दोस्तों ऊपर मेने आपको कुछ तरीके बताए जिनका इस्तेमाल करके आप खुद के लिए एक अच्छी प्राइवेट नौकरी सर्च कर सकते है लेकिन अगर आप लोग इसे ठीक से समझना चाहते है तो निचे आपको इसके बारे में डविस्तार से जानकरी दी हुई है।

इसको पढ़ने में आपको सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा लेकिन आप ये समझ जावोगे की प्राइवेट जॉब ढूंडने के लिए क्या करना होगा।

Private job kaise search kare

यहाँ निचे आपको हर एक टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी दी गयी है ताकि आप आसानी से समझ सके कि प्राइवेट जॉब कैसे ढूंड सकते है।

Total Time: 5 minutes

Job Portals पर जाएं।

दोस्तो प्राइवेट जॉब सर्च करने का सबसे आसान तरीका है जॉब पोर्टल, आप लोगो को गूगल में बहुत ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जहाँ पर लोगो द्वारा जॉब पोस्ट की जाती है। आप लोगो को बस उसे देखना है और और अगर आप उस जॉब के लिए Qualified हो तो अप्लाई कर देना है। Naukri.com और Facebook के जॉब पोर्टल में आपको जॉब Search करने का विकल्प मिल जााएगा।

Newspaper से जॉब्स का पता लगाएं।

प्राइवेट जॉब सर्च करने का दूसरा तरीका है न्यूज़ पेपर, आप लोगोको पता ही होगा कि कई बार न्यूज़ पेपर में नौकरी के विज्ञापन आते है। आपको बस उन विज्ञापन को देखना है और अगर आप उस काम को करने में शक्षम है तो उनसे Contact करना है।

Reference’s

Reference’s यानी कि रिश्तेदार अगर आपका कोई रिस्तेदार किसी कंपनी में जॉब करता है तो वो आपको भी उस कंपनी में जॉब दिलवा सकता है। इसके लिए आपको अपने रिश्तेदारों से बात करनी होगी और अगर आप उनके जैसी जॉब करने के योग्य है तो आप वहा भी प्राइवेट नौकरी कर सकते है।

Placement Agencies

दोस्तों आज के समय मे आपको मार्किट में ऐसी बहुत सारी प्लेसमेंट एजेंसी मिल जाएगी जो कि आपको प्राइवेट जॉब दिलवा सकती है। तो इसके लिए आपको उन एजेंसी में जाकर उनसे बात करनी होगी, ये भी एक अच्छा तरीका है प्राइवेट जॉब पाने का।

Company Career Page

दोस्तों अगर आप किसी कंपनी मे जॉब करना चाहते हो तो एक बार उस कंपनी की वेबसाइट में जरूर जाइयेगा। वहाँ पर आपको Career का एक ऑप्शन मिलेगा तो वहाँ से भी आप उस कंपनी में जॉब के लिये अप्लाई कर सकते है। और ये भी एक बढ़िया तरीका है प्राइवेट जॉब सर्च करने का।

Social Media

दोस्तों आज के समय मे सोशल मीडिया भी एक अच्छा तरीका है जोब सर्च करने का। आप फेसबुक पर जॉब पोस्टिंग ग्रुप औऱ फेसबुक कर जॉब पोर्टल में जाकर जॉब की वेकैंसी देख सकते हो।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे।

अंतिम शब्द

तो आज के इस पोस्ट में इतना ही।

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़े

महिलाओं के लीये घर बैठे की जानेवाली जॉब्स

कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाएं?

डोमिनोज़ में नौकरी कैसे मिलती है?

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बनें?

टोल प्लाजा में नौकरी कैसे करें?

शॉपिंग मॉल में जॉब कैसे मिलती है?

Sharing Is Caring: