Bank Passbook में CIF नंबर क्या होता है?

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आप लोगो का बैंक एकाउंट किसी ना किसी बैंक में जरूर होगा।

और आपको यह भी पता होगा कि बैंक की तरफ से आपको बैंक पासबुक दी जाती है।

उस पासबुक के फर्स्ट पेज में आपकों एक CIF नंबर देखने को मिलता है।

लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता है कि बैंक पासबुक में CIF नंबर क्या होता है।

इसलिये आज की इस पोस्ट में हम इसीके बारे में जानेंगे कि CIF नंबर कैसे पता करें और CIF का फुल फॉर्म क्या होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

CIF नंबर क्या होता है?

Bank passbook me cif number kya hota hai
  • दोस्तों CIF का पूरा नाम “Consumer Information File” होता है।
  • CIF एक प्रकार की फ़ाइल होती है जिसमें बैंक एकाउंट होल्डर का सारा डेटा होता है और उसी का एक CIF नंबर होता है।
  • CIF नंबर के माध्यम से बैंक को खाताधारक की सारी जानकारी पता होती है।
  • CIF नंबर में बैंक खाताधारक का नाम, उसके पिता का नाम, बैंक स्टेटमेंट, एकाउंट ओपनिंग डेट ये सब होता है।
  • जब आप बैंक में एकाउंट खुलवाते है तो आपको एकाउंट नंबर के साथ साथ CIF नंबर भी मिलता है जो कि आपकी बैंक पासबुक के पहले पेज पर लिखा होता है।

CIF Number Meaning

CIFMeaning
CConsumer
IInformation
FFile
ऊपर आपको टेबल के द्वारा बताया गया है कि CIF का मतलब क्या होता है।

FAQ

नीचे आपको CIF नंबर के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

CIF नंबर कैसे पता करें?

दोस्तों CIF नंबर आपको बैंक पासबुक के पहले पेज में लिखा हुआ मिल जाता है जहाँ दे आप अपना CIF नंबर देख सकते है।

CIF का फुल फॉर्म क्या होता है?

CIF का फुल फॉर्म “Consumer Information File” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि बैंक पासबुक में CIF नंबर क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

कॉरपोरेट आईडी क्या होती है?

बैंक में DBT क्या होता है?

UPI Delete कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Sharing Is Caring: