Corporate ID क्या होती है? | What Is Corporate ID

3/5 - (2 votes)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की कॉरपोरेट आईडी क्या होती है।

इसके साथ साथ हम यह भी जानेगे की कॉरपोरेट आईडी का उपयोग कहाँ किया जाता है और Corporate ID किन लोगो को मिलती है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Corporate ID Kya Hoti Hai

Corporate id kya hoti hai
  • दोस्तों Corporate एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी मतलब व्यवसायिक और निगमित होता है।
  • Corporate ID व्यवसायिक पहचान होती है।
  • ये एक ऐसी ID होती है जो कि किसी समूह या संस्था की होती है,जिसमे कई लोग शामिल होते है।
  • आसान भाषा मे समझे तो ये किसी फर्म या समूह की आइडेंटिटी होती है, जिससे उस समूह या फर्म की पहचान होती है।
  • अगर हम बैंक की बात करें तो बैंक में कई तरह के एकाउंट्स होते है, जिसमे से एक Corporate Account भी होता है।
  • ये एकाउंट बड़े व्यवसायो कर लीये होता है और जब ये एकाउंट खोला जाता है तो इसे मैनेज करने वाले लोगो को बैंक की तरफ से एक Corporate ID दी जाती है, इस ID के जरिये वो लोग अपने बैंक एकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है।

FAQ

नीचे आपको कॉरपोरेट आईडी के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पुछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

Corporate ID का उपयोग कहाँ किया जाता है?

Corporate ID का उपयोग किसी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस में लॉगिन करने के लीये किया जाता है।

Corporate ID किन लोगो को मिलती है?

दोस्ती Corporate ID उन लोगो को मिलती है जो बैंक में अपना Corporate Account खुलवाते है।

Corporate ID किसे कहते है?

दोस्तों जो भी व्यवसाय करने वाली कंपनी या समूह बैंक में अपना Corporate Account खुलवाता है, उसको मैनेज करने वाले लोगो को बैंक की तरफ से ऑनलाइन नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लीये एक ID दी जाती है जिसे Corporate ID कहते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि कॉरपोरेट आईडी क्या होती है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Maruti Suzuki True Value Store क्या होता है?

EBITDA क्या होता है?

UTR नंबर क्या होता है?

UPI Lite क्या है?

Sharing Is Caring: