DFA क्या है और DFA Computer Course कैसे करें?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि DFA कंप्यूटर कोर्स क्या होता है।

और DFA डिप्लोमा कोर्स कैसे करें।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

DFA क्या है?

DFA kya hai
  • दोस्तों DFA का पूरा नाम “Diploma In Financial Accounting” होता है।
  • हिंदी में इसे “वित्त लेखा डिप्लोमा” कहते है।
  • ये एक कंप्यूटर कोर्स होता है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और कंप्यूटर में होने वाले सभी फंक्शन के बारे में सीखाया जाता है।
  • इसके अलावा DFA कोर्स में आपको Excel भी सीखाया जाता है, जिसमें रिपोर्ट बनाकर शीट तैयार करनी होती है।

DFA Meaning

DFAMeaning
DDiploma
FIn Financial
AAccounting
ऊपर आपको टेबल के माध्यम से बताया गया है कि DFA का मतलब क्या होता है।

DFA कोर्स में क्या सीखाया जाता है?

नीचे आपको बताया गया है कि DFA के कंप्यूटर कोर्स में क्या सीखाया जाता है।

  • Computer Fundamental
  • MS Word
  • MS Powerpoint
  • MS Excel & Advance Excel
  • GST
  • Tally Prime
  • Financial Accounting
  • Project Work
  • Printing
  • Scanning

DFA कोर्स करने के बाद किस तरह की जॉब मिलती है?

नीचे आपको लिस्ट दी गयी है कि DFA करने कै बाद कौन कौनसी जॉब मिलती है।

  • Tally Operator
  • Banking Clerk
  • Admin Executive
  • Account Executive
  • Inventory Clerk

FAQ

नीचे आपकी DFA कंप्यूटर कोर्स के बारे में ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

DFA कोर्स कितने महीने का होता है?

DFA कंप्यूटर कोर्स 6 से लेकर 9 महीने तक का होता है।

DFA कोर्स की फ़ीस कितनी होती है?

DFA कोर्स की फ़ीस अलग अलग कंप्यूटर इंस्टीटूट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है, फिर भी अगर अंदाजन अगर हम बात करें तो इसकी फ़ीस 5 हजार से लेकर 8 हजार रुपये के बीच मे हो सकती है।

DFA कोर्स कैसे करें?

DFA कोर्स आप 12th पास करने के बाद किसी भी अच्छे कंप्यूटर इंस्टीटूट में जाकर कर सकते है।

DFA कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

DFA कोर्स को करने के बाद जॉब करने पर आपकी सैलरी 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये प्रति महीने की हो सकती है।

DFA का फुल फॉर्म क्या होता है?

DFA का फुल फॉर्म “Diploma In Financial Accounting” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि DFA क्या है और DFA कंप्यूटर कोर्स कैसे करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Computer को हिंदी में क्या कहते है?

CBT एग्जाम क्या होता है?

Keyboard क्या होता है?

Keyboard में कितने बटन होते है?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “DFA क्या है और DFA Computer Course कैसे करें?”

Leave a Comment