Keyboard में कितने बटन होते है | कीबोर्ड को हिन्दी मे क्या कहते है।

4/5 - (5 votes)

दोस्तों आज के समय मे हर मोबाइल फ़ोन में कीबोर्ड आने लगा है।

पहले के समय मे सिर्फ Computer में ही Keyboard दिया जाता था।

ताकि यूजर आसानी के साथ और तेज़ी से टाइप कर सके।

हम सभी लोग Computer keyboard को अच्छी तरह से जानते है और उसका उपयोग भी करते है।

लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगों को ये मालूम नही होता है कि Keyboard में कितने बटन होते है, और Keyboard के कितने प्रकार है।

इसके अलावा अगर आप को भी Keyboard को हिंदी में क्या कहते है इसके बारे में मालूम नही है और जानना चाहते है।

तो आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।

Keyboard में कितने Button होते है?

Keyboard me kitne button hote hai
  • दोस्तों दुनिया मे बहुत सारी कंपनिया है जो कि अलग अलग प्रकार के कीबोर्ड बनाती है।
  • और उन सभी कीबोर्ड में बटन की संख्या अलग अलग होती है।
  • लेकिन सब कीबोर्ड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल Standard Keyboard का किया जाता है, जो कि घर मे और ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है।
  • Standard keyboard में कुल 104 बटन होते है।
  • और लैपटॉप में कीबोर्ड बटन की कुल संख्या 102 होती है।

Keyboard कितने प्रकार के होते है?

Keyboard अलग अलग प्रकार के होते है, लेकिन उनमें से 10 कीबोर्ड के नाम आपको नीचे बताये गये है।

Top 10 Keyboard List

  • Normal Keyboard
  • Wireless Keyboard
  • Multimedia Keyboard
  • Mechanical Keyboard
  • Virtual keyboard
  • USB keyboard
  • Gaming keyboard
  • Bluetooth keyboard
  • Magic keyboard
  • Thumb keyboard

FAQ

नीचे आपको Keyboard के बारे में ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

Keyboard को हिंदी में क्या कहते है?

Keyboard को हिंदी में “कुंजीपटल” कहते है।

Keyboard में कितने Number keys होती है?

Keyboard में 1 से लेकर 0 तक कुल 10 number keys होती है।

Keyboard में कितनी Alphabetic keys होते है?

Keyboard में कुल 26 Alphabetic keys होते है।

Keyboard का फुल फॉर्म क्या होता है?

Keyboard का फुल फॉर्म “Keys Electronic Yet Board Operating A To Z Response Directly” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्य्म से बताया गया है कि Keyboard में कितने बटन होते है।

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट में हमने Computer Keyboard के Button के बारे में जाना है।

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Computer को हिंदी में क्या कहते है?

Software कितने प्रकार के होते है?

+91 क्या है?

कबाड़ीवाले को इंग्लिश में क्या कहते है?

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Keyboard में कितने बटन होते है | कीबोर्ड को हिन्दी मे क्या कहते है।”

Leave a Comment