iphone क्या है और iphone इतना मंहगा क्यों होता है?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों पूरी दुनिया भर में जितने भी स्मार्टफोन बिकते है उसमें से सबसे ज्यादा Apple कंपनी के iphone बिकते है।

तो इस बात से हम यह अंदाजा लगा सकते है की iphone के स्मार्टफोन काफी ज्यादा अच्छे होंगे जिस वजह से लोग इसे खरीद रहे है।

लेकिन फिर भी iphone का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग यह नही जानते कि iphone क्या होता है।

इसके अलावा आप लोग यह भी जानते होंगे कि iphone काफी महेगें फ़ोन होते है।

तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे कि iphone इतना मंहगा क्यों होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

iphone क्या है?

iPhone kya hai aur itna mahega kyu hota hai
  • दोस्तों Iphone Apple कंपनी के द्वारा बनाया गया एक स्मार्टफोन है।
  • Iphone को कंप्यूटर, आई पोड, डिजिटल केमेरा और सेलुलर फ़ोन की सारी खूबी को एक फोन में शामिल करके बनाया गया है।
  • इसके अलावा Iphone IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से काफी अच्छा है।
  • स्टीव जॉब्स जो की Apple कंपनी के मालिक है उन्होंने जनवरी 2007 में पहला Iphone लांच किया था।
  • एंड्रॉइड फ़ोन के मुकाबले में Iphone के फीचर्स काफी ज्यादा अच्छे होते है और इसकी सिक्योरिटी भी दूसरे फ़ोन के मुकाबले अच्छी होती है।

FAQ

नीचे आपको iphone के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

iphone इतना मंहगा क्यों होता है?

दोस्तों Iphone बाकी कंपनी के मोबाइल फोन के हिसाब में सबसे बेहतर फ़ोन होता है जिसमे रेटिना डिस्प्ले, कैमरा क्वालिटी, प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम दूसरे फ़ोन की तुलना में काफी बहेतर है और इसी वजह से Iphone का फोन मंहगा होता है।

iphone कब लॉन्च हुआ था?

जनवरी 2007 में स्टीव जॉब्स ने पहला iphone लॉन्च किया था।

iphone कंपनी का मालिक कौन है?

दोस्तों Iphone Apple कंपनी का एक फ़ोन होता है और Apple कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स है लेकिन उनकी मृत्यु हो जाने के बाद टीम कुक के ऊपर इस कंपनी का सारा कार्यभार आ गया है। क्योंकि हाल के समय मे टीम कूक के पास Apple कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर है और वो इस कंपनी के CEO भी है।

Apple किस देश की कंपनी है?

Apple अमेरिका देश की कंपनी है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि iPhone इतना मंहगा क्यों होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Army किसे कहते है?

म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी पैसा कैसे कमाती है?

कियोस्क बैंकिंग क्या है?

iphone असली है या नकली कैसे पता करें?

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “iphone क्या है और iphone इतना मंहगा क्यों होता है?”

Leave a Comment