Software कितने प्रकार के होते है | How Many Types Of Software

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के समय मे कोई भी मोबाइल और कंप्यूटर के बीना नही रह सकता।

क्योंकि मोबाइल और कंप्यूटर में बहुत सारे अलग अलग तरह के सॉफ्टवेयर आते है जो की हमारा काम काफी आसान कर देते है।

तो आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि सॉफ्टवेयर क्या है और सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है।

Software क्या होता है?

  • Software एक तरह का टूल होता है जो Computer और Mobile में चलता है।
  • सॉफ्टवेयर का काम यूजर के द्वारा दी गयी Instructions को प्रोसेस करने का होता है।
  • अगर सही मायने में कहे तो ये Computer की भाषा मे उसे बताता है कि उसे क्या काम करना है।

Software कितने प्रकार के होते है?

Software kitne prakar ke hote hai

सॉफ्टवेयर 2 प्रकार के होते है, और सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में चलते है।

  • System Software
  • Application Software

अब इन दोनों के बारे में हम अच्छे से समझ लेते है।

System Software क्या होता है?

System सॉफ्टवेयर किसी भी Computer और Mobile में पहले से ही डाला हुआ होता है।

ताकि वो उसकी भाषा को समझ सके और उसे प्रोसेस कर सके।

Example

  • Android Processor System
  • Windows Processor System

Application Software क्या होता है?

Application सॉफ्टवेयर हम खुद मोबाइल फ़ोन में Install करते है।

और हर Application सॉफ्टवेयर का काम अलग अलग होता है।

Example

  • Facebook
  • Chrome Browser

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

Software का काम क्या होता है?

सॉफ्टवेयर का काम Data Process करने का होता है। सॉफ्टवेयर यूजर द्वारा दी गयी इन्फॉर्मेशन को कंप्यूटर और मोबाइल में प्रोसेस करके आपको दिखाता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Software कितने प्रकार के होते है?

अंतिम शब्द

तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना की सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है। (How many types of software)

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

बैंक में NDTL का मतलब क्या होता है?

A2+B2 Formula क्या है?

बैंक को हिंदी में क्या कहते है?

10 लाख में कौनसा बिज़नेस करें?

Sharing Is Caring: