दोस्तों हमारा भारतीय सेंसर बोर्ड ये सुनिश्चित करता है कि टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले प्रोग्राम आपत्तिजनक ना हो।
लेकिन फिर अगर किसी को लगता है कि सीरियल और TV में दिखाये गये कोई सीन आपत्तिजनक है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हो।
तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि टीवी सीरियल की शिकायत कैसे करें और साथ मे ये भी जानेंगे कि IBF क्या है और IBF का फुल फॉर्म क्या है।
तो ये सब जानने के लीये आज की इस पोस्ट को जरूर पढ़ियेगा।
TV Serial Ki Complaint Kaise Kare
- दोस्तों TV पर दिखाये जाने वाले आपत्ति जनक कंटेंट के खिसलाफ़ अब यूजर कंप्लेंट कर सकता है।
- अगर आपको TV पर दिखाये गये किसी सीन से आपत्ति है तो आप इसके खिलाफ कंप्लेंट कर सकते है।
- शिकायत कहा करनी है इसके लीये TV चेंनल समय समय पर TV स्क्रीन पर सूचना का प्रकाशन करता है।
- अगर वहाँ से आपको कोई जवाब नही आता है तो आप कार्यक्रम प्रसारित होने के 14 दिनों के अंदर IBF में कंप्लेंट कर सकते है।
तो अब आप लोग ये भी जानना चाहते होंगे कि ये IBF क्या है और IBF से टीवी प्रोग्राम की शिकायत कैसे करें।
IBF क्या है?
- IBF का फुल फॉर्म Indian Broadcasting Foundation है।
- ये एक काउंसिल है जो दर्शकों के द्वारा दी जाने वाली शिकायतों की समीक्षा करता है।
- ईनकी एक वेबसाइट भी है – https://www.ibfindia.com/
- इस वेबसाइट में जाकर आप इनके बारे में जान सकते है और अपनी कंप्लेंट भी ऑनलाइन कर सकते है।
- ईनके Contact Us पेज पर अगर आप जायेंगे तो आपको इनका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भी मिल जायेगा।
जरूरी बात
दोस्तों ऊपर आपको जानकारी के हिसाब से बताया गया है की टीवी सीरियल की कंप्लेंट कैसे करें।
लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि हमारे देश मे सेंसर बोर्ड के नियम के आधार पर ही टेलीविजन पर सीरियल और प्रोग्राम दिखाये जाते है।
तो अगर आप लोग कानून जानते है और आपको लगता है कि इस सीन में कोई आपत्ति है तो ही आप कंप्लेंट करने की सोच सकते है।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।
IBF का फुल फॉर्म क्या है?
IBF का फुल फॉर्म Indian Broadcasting Foundation होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
आप लोगों का मनपसंद टीवी सीरियल कौनसा है ये मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
Mai bas chahti hu ki Zee ganga ka so kundli bhagya ka time badl jaye aur rat ko kabhi bhi ho . Please