PNST क्या है | PNST परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

4.4/5 - (8 votes)

दोस्तों मध्यप्रदेश में महिलाओं को BSC नर्सिंग में एडमिशन देने के लिये PNST एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।

तो अगर आप भी एक महिला हो और मध्यप्रदेश में रहते हो और BSC नर्सिंग करना चाहते हो।

तो आपको PNST एग्जाम के बारे में जरूर पता होगा।

आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि PNST Exam क्या है और PNST परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

इसके साथ हम ये भी जानेंगे कि PNST का फुल फॉर्म क्या होता है और PNST परीक्षा के लिये आवेदन कैसे करें।

तो ये सब जानने के लीये आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।

PNST का फुल फॉर्म क्या होता है?

Table of Contents

  • PNST का फुल फॉर्म “Pre-Nursing Selection Test” होता है।
  • हिंदी में इसे प्रे-नर्सिंग चयन परीक्षा कहते है।
PNSTFull Form
PPre
NNursing
SSelection
TTest
ऊपर आपको टेबल के माध्यम से PNST का पूरा नाम बताया गया है।

PNST क्या है?

Pnst kya hai post exam ki taiyari kaise kare
  • PNST मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन की तरफ से हर साल जारी की जाने वाली एक परीक्षा है।
  • ईस एग्जाम में पास होने वाले को BSC नर्सिंग में ऐडमिशन दिया जाता है।
  • ये परीक्षा केवल महिला उमीदवारों के लीये ही आयोजित की जाती है।
  • BSC नर्सिंग का कोर्स 4 साल का डिग्री कोर्स होता है।
  • आसान भाषा मे समझे तो PNST परीक्षा होती है जो मध्यप्रदेश की महिला विद्यार्थी के लीये होती है।
  • ईसे अच्छे अंको से पास करने के बाद आपको BSC नर्सिंग में एडमिशन मिलता है।

PNST चयन परीक्षा कौन दे सकता है?

  • सिर्फ महिलाएं ही इस परीक्षा को दे सकती है।
  • वो महिला भारत की नागरिक होनी चाहिये।
  • और महिला मध्यप्रदेश से होनी चाहिये।
  • उनकी उम्र 17 साल से 27 साल के बीच मे होनी चाहिये।
  • उमेदवार को 12 वी की परीक्षा में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेज़ी विषय के साथ किया हुआ होना चाहिये।
  • और कम से कम 45% तक के मार्क्स आये हुये होने चाहिये।

PNST परीक्षा के लिये आवेदन कैसे करें?

  • PNST की परीक्षा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन के द्वारा आयोजित की जाती है।
  • PNST की परीक्षा हर साल मई और जून के महीने में आयोजित की जाती है।
  • PNST की परीक्षा में आवेदन करने के लीये आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।
  • www.peb.mp.gov.in/
  • इस वेबसाइट में जाकर आप इनके बारे में और जानकारी भी ले सकते है और यहाँ से परीक्षा के लीये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

PNST EXAM कैसे होते है?

  • PNST एग्जाम 2 घंटे का कंप्यूटर बेस एग्जाम होता है।
  • इस परीक्षा में किसी भी तरह की माइनस मार्किंग नही होती है।
  • ये एग्जाम CBT फोर्मेट में होता है।
  • PNST परीक्षा में किसी भी तरह का बदलाव नही किया जाता है।
  • ईस एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे से..
30 प्रश्न English के
30 प्रश्न Botany के
30 प्रश्न Physics के
30 प्रश्न Chemistry के
30 प्रश्न zoology के होते है।
ऊपर आपको टेबल के माध्यम से बताया गया है कि PNST परीक्षा में कितने मार्क्स के प्रश्न होते है।

PNST परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • PNST परीक्षा की तैयारी के लीये आप पहले की जितनी भी PNST परीक्षा हुई है उसके प्रश्न पत्र को इकट्ठा करले।
  • क्योंकि जब से PNST की परीक्षा हो रही है तब से इसमे कोई बदलाव नही किया गया।
  • उसके बाद आप इन सभी प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें।
  • ईससे आपकी प्रैक्टिस हो जाएगी और आप अच्छे से PNST की परीक्षा पास कर पायेंगे।
  • फिर भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिये आप इनकी वेबसाइट में जा कर देख सकते है।

PNST परीक्षा पास करने के बाद क्या करें?

  • जैसे ही आप PNST की परीक्षा पास कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने अंको के आधार पर काउंसिलिंग करने के लिये बुलाया जाता है।
  • PNST की काउंसिलिंग प्रकिया में उमेदवार को सभी जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होता है।
  • और क्रम अनुसार कॉलेज का चयन करना होता है।
  • उसके बाद आपके अंको के आधार पर आपको कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।

PNST काउंसिलिंग में कौनसे Documents लेकर जाना होता है?

  • उमेदवार की 10 वी और 12 वी की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाणपत्र
  • मूलनिवास प्रमाणपत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • PNST की परीक्षा में मीले मार्क्स की सूची
  • प्रवेश पत्र

FAQ

नीचे आपको PNST परीक्षा के बारे मेे ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

PNST परीक्षा का प्रवेश पत्र कहाँ से मिलेगा?

PNST परीक्षा का प्रवेश पत्र आपको मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगा। वहाँ से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

PNST को हिंदी में क्या कहते है?

PNST को हिंदी में “प्रे नर्सिंग चयन परीक्षा” कहते है।

PNST का पूरा नाम क्या है?

PNST का पूरा नाम “Pre-Nursing Selection Test” है।

PNST परीक्षा कौन जारी करता है?

PNST की परीक्षा “मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन” की तरफ से हर साल जारी की जाती है।

PNST की परीक्षा पास होने पर क्या मिलता है?

PNST की परीक्षा पास करने वाली महिला उमेदवार को BSC नर्सिंग में एडमिशन दिया जाता है।

BSC नर्सिंग कितने साल का कोर्स होता है?

BSC नर्सिंग 4 साल का डिग्री कोर्स होता है।

PNST की परीक्षा किसके लीये होती है?

PNST की परीक्षा मध्यप्रदेश की महिला विद्यार्थी के लीये होती है, जिसमे पास होने के बाद उनको BSC नर्सिंग में एडमिशन मिलता है।

PNST की परीक्षा कौन दे सकता है?

PNST की परीक्षा सिर्फ मध्यप्रदेश की महिलाएं ही दे सकती है।

PNST परीक्षा के लीये अप्लाई कैसे करें?

PNST की परीक्षा में अप्लाई करने के लीये आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

क्या PNST की परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

जी हा, PNST की परीक्षा के लीये आप इनकी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

PNST Exam कितने समय का होता है?

PNST एग्जाम 2 घंटे का कंप्यूटर बेस एग्जाम होता है।

क्या PNST परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है?

जी नही, PNST परीक्षा में माइनस मार्किंग नही होती है।

PNST परीक्षा में कितने प्रश्न होते है?

PNST की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है की PNST क्या है और PNST परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

टीवी सीरियल की कंप्लेंट कैसे करें?

क्या शेयर मार्किट में पैसा लगाना चाहिये?

IQ लेवल क्या होता है?

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “PNST क्या है | PNST परीक्षा की तैयारी कैसे करें?”

Leave a Comment