UTR Number Kya Hota Hai | UTR नंबर कैसे पता करें?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों कई बार एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में NEFT या RTGS के माध्यम से पैसा भेजने की प्रक्रिया में कभी कभी पैसा अटक जाता है।

हालाकि वो पैसा एक से दो दिनों कब अंदर वापस आपके बैंक एकाउंट में आ जाता है।

लेकिन कभी कभी उसे ज्यादा टाइम भी लग जाता है, तो इसके समाधान के लीये और सही जानकारी के लीये आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हो।

तो ऐसा करने पर सामने से बैंक वाला व्यक्ति आपसे उस ट्रांजेक्शन का UTR नंबर पूछता है।

तो ये UTR नंबर क्या होता है और UTR नंबर कैसे पता करे, यही आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे।

इसके अलावा हम यह भी जानेगे की UTR का फुल फॉर्म क्या होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

UTR Number क्या होता है?

Utr number kya hota hai
  • दोस्तों UTR का पूरा नाम “Unique Transaction Reference Number” होता है।
  • जब भी कभी किसी दो बैंकों के बीच मे पैसो का लेन देन होता है या आप किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करते है, तब उसके लिये एक विशिष्ट Transaction Number जारी होता है।
  • और इस नंबर में लेन देन की तारीख, बैंक का IFSC Code और Transaction का समय होता है और इसे ही Unique Transaction Reference Number यानी कि UTR Number कहते है।
  • आपके द्वारा किये गये NEFT या RTGS में आपको UTR नंबर देखने को मिल जाता है और हर ट्रांजेक्शन के लीये अलग अलग UTR नंबर होता है।
  • और IMPS और UPI ट्रांजेक्शन के लिये UTR नंबर जारी नही होता है, बल्कि इसके लिये Transaction Number और Reference Number जारी होता है।

UTR Number Meaning

UTR NumberMeaning
UUnique
TTransaction
RReference Number
ऊपर आपको टेबल के माध्यम से बताया गया है कि UTR का मतलब क्या होता है।

FAQ

नीचे आपको UTR नंबर के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

UTR नंबर कैसे पता करें?

आपके द्वारा किये गये NEFT या RTGS का UTR नंबर आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में लॉगिन करके जान सकते है इसके अलावा आप बैंक की पासबुक में भी इसका UTR नंबर पता कर सकते है।

UTR क्या है?

UTR एक Unique Transaction Reference Number होता है जो कि आपके बैंक के द्वारा की गयी NEFT और RTGS के लेन देन के लीये जारी किया जाता है।

UTR का फुल फॉर्म क्या होता है?

UTR का फुल फॉर्म “Unique Transaction Reference Number” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि UTR Number क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

UPI Lite कैसे Use करें?

One Time Loan Settlement कैसे करें?

दूसरे का सिम अपने नाम कैसे करें?

सेक्शन 80G क्या होता है?

Sharing Is Caring: