Bank Ki Complaint Kaise Kare | Bank Complaint To RBI

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के समय मे सब लोगो के पास खुद का बैंक एकाउंट होता ही है।

और बैंक आपको अलग अलग प्रकार को सर्विस देता है।

लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि काफी लोगों को बैंक की सर्विस पसंद नही आती है।

या फिर उन्हें कोई तकलीफ होती है और बैंक उसे सुलझाने को कोशीस नही करता है।

तो ऐसे अगर आपको भी अपनी बैंक से कोई तकलीफ है तो आप बैंक की कंप्लेंट कर सकते हो।

तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि RBI में बैंक की Complaint कैसे करें।

BANK की Complaint कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने बैंक की होम ब्रांच पर जाकर शिकायत करें।
  • बैंक में लिखित रूप से शिकायत दर्ज करें।
  • बैंक के टोल फ्री नंबर पर Complaint दर्ज करें।
  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
  • उसके बाद 30 दिनों तक प्रतिक्षा करें।

ऊपर बताये गये तरीको से अगर आप बैंक में जाकर बात करेंगे तो आपको समस्या का समाधान हो जायेगा।

लेकिन फिर भी अगर 30 दिनों के बाद भी आपकी समस्या नही सुलझ पाती है तो आप RBI में बैंक की Complaint कर सकते है।

इसके लिये आपको RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

RBI में BANK की शिकायत करने से पहले क्या बाते ध्यान रखनी चाहिये?

  • RBI में बैंक की शिकायत करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहियें की गलती आपकी न हो।
  • अगर आपको लगता है कि इसमे आपकी कोई गलती नही है तो ही आप RBI में बैंक की शिकायत करें।

RBI में Bank की Complaint कैसे करें?

दोस्तों अगर आप लोग RBI में बैंक की शिकायत करना चाहते है, तो शिकायत कैसे करनी है उसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

Bank ki complaint kaise kare

RBI में बैंक की शिकायत करने के लिये आपको सबसे पहले RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

https://cms.rbi.org.in/

Total Time: 5 minutes

सबसे पहके RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये?

RBI की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको ऊपर दिया गया है। जहाँ से आप वेबसाइट पर जा सकते है।

उसके बाद “File a Complaint” के बटन पर क्लिक करें।

Rbi file a complaint

वेबसाइट में आ जाने के बाद आपको “File a Complaint” का एक ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करना है।

उसके बाद Captcha Code भरे।

Rbi website captcha

दूसरे पेज में आपके सामने एक Captcha Code आयेगा, उसको भरे और Next पर क्लिक करें।

उसके बाद Complaint Form भर कर Submit करें।

bank complaint form

इतना करने के बाद आपके सामने फॉर्म आ जायेगा, आपको उस फॉर्म को भरना है और सबमिट करना है।

तो इतना करने के बाद RBI में आपके द्वारा की गयी Complaint चली जायेगी।

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

क्या बैंक की शिकायत कर सकते है?

जी हा, आप RBI में बैंक की शिकायत कर सकते है।

बैंक की शिकायत कहाँ करें?

आप RBI में बैंक की शिकायत कर सकते है।

बैंक की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है क्या?

जी हा, आप बैंक शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते है। इसके लिये आपको RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि RBI में बैंक की Complaint कैसे करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

बैंक में NDTL का मतलब क्या होता है?

बैंक लॉकर की चाबी खो जाये तो क्या करें?

बैंक को हिंदी में क्या कहते है?

बैंक बचत खाते पर ब्याज कैसे मिलता है?

बैंक खुली है या नही कैसे पता करें?

Sharing Is Caring: