बैंक लॉकर की चाबी खो जाये तो क्या करें | I Lost Bank Locker Key

5/5 - (1 vote)

दोस्तों अगर आप लोगों के पास बैंक में Safe Deposit Locker है और उसकी चाबी आपसे खो गयी है।

तो आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

क्योंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि अगर आपके बैंक लॉकर की चाबी खो गयी है तो क्या करे।

साथ ही हम ये भी जानेंगे कि bank locker key खो जाने पर बैंक के क्या नियम होते है और बैंक आप पर बैंक लॉकर चार्ज लगाता है या नहीं।

तो सबसे पहले हम ये जान लेते है कि बैंक लॉकर क्या है?

Bank Locker क्या होता है?

  • दोस्तों बैंक द्वारा उनके कस्टमर को लॉकर सुविधा दी जाती है।
  • बैंक के इन लॉकर का इस्तेमाल व्यक्ति अपने सोने के गहने और प्रोपर्टी के कागजात को सुरक्षित रखने के लिये करते है।
  • बैंक जो लॉकर सुविधा देता है उसके लिए सालाना चार्ज भी लेता है।

Bank का Locker कैसे खुलता है?

  • बैंक के द्वारा आपको जो लॉकर दिया जाता है उसकी 2 चाबी होती है।
  • एक चाबी बैंक आपको देता है।
  • और दूसरी चाबी बैंक के पास रेहती है।
  • जब आपको अपना लॉकर खोलना होता है तो आप अपनी चाबी लेकर बैंक में जाते हो और फिर बैंक का एक कर्मचारी दूसरी चाबी लेकर आपके साथ आता है।
  • फिर दोनों चाबी लगाकर लॉकर खोला जाता है और लॉकर खुलने के बाद कर्मचारी वहाँ से चला जाता है।
  • तो इस तरह से बैंक लॉकर खुलता है।

बैंक लॉकर कैसे खुलता है ये तो हमने जान लिया अब जानते है कि सेफ डिपाजिट लॉकर की चाबी खो जाए तो क्या करे।

BANK Locker Key खो जाये तो क्या होगा?

Bank locker key kho jane par kya kare
  • दोस्तों अगर आप लोगो की बैंक लॉकर की चाबी खो जाती है तो आप एक चाबी से लॉकर नही खोल पायेगे।
  • और बैंक के पास लॉकर की कोई डुप्लीकेट चाबी भी नही होती है।
  • तो ऐसे में लॉकर खोलने के लिऐ उसे तोड़ना पड़ता है।
  • तो अगर आपकी बैंक लॉकर की चाबी खो गयी है तो आपको बैंक जाकर उन्हें बताना होगा।
  • और एक लिखित एप्लीकेशन देनी होगी।
  • उसके बाद आप इस लॉकर को तुड़वा सकते है।
  • बैंक लॉकर तोड़ने का चार्ज और लॉकर तुड़वाने का खर्चा आपको ही देना होता है।

तो जैसे कि आपने देखा बैंक लॉकर की चाबी खो जाने पर हमारे पास सिर्फ लॉकर को तुड़वाने का ऑप्शन ही बचता है।

तो हमे उसके लिए बैंक में लॉकर तुड़वाने की अर्जी देनी होगी और बैंक लॉकर तुड़वाने का चार्ज और लॉकर तुड़वाने का खर्चा भी देना होगा।

FAQ

नीचे आपको FAQ दिया हुआ है, जिसमे ज्यादातर लोगों को द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जवाब दिये गए है।

बैंक लॉकर की चाबी खो जाए तो क्या करें?

बैंक लॉकर की चाबी खो जाने पर आपके पास बैंक लॉकर तोड़ने का एक ही रास्ता होता है इसके लिए आपको बैंक में लिखित आवेदन करना होता है।

लॉकर के लिये कौनसा बैंक सबसे अच्छा है?

लॉकर के लिये सारे ही बैंक अच्छे है लेकिन आपको वो बैंक चुनना चाहिये जहाँ आपको सही लगे और जिनके लॉकर चार्ज भी ज्यादा न हो।

बैंक के लॉकर में क्या क्या रख सकते है?

बैंक के लॉकर में ज़्यादातर लोग सोने के गहने या फिर प्रॉपर्टी के कागजात रखते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि बैंक लॉकर की चाबी खो जाये तो क्या करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में इतना ही, आज हमने जाना कि बैंक में लॉकर की चाबी खो जाये तो क्या होता है।

दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

बैंक को हिंदी में क्या कहते है?

बैंक सेविंग एकाउंट पर ब्याज कैसे मिलता है?

बैंक खुली है या बंद कैसे पता करें?

Sharing Is Caring: