दोस्तों हमारे भारत देश मे आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जानेवाला डॉक्यूमेंट है।
पैन कार्ड में हमें Income Tax Department की तरफ से 10 डिजिट का एक नंबर मिलता है।
और यहीं हमारा पैन कार्ड नंबर भी होता है।
लेकिन ज्यादातर लोगों को ये मालूम नही होता है कि पैन कार्ड पर लिखें इन 10 डिजिट का मतलब क्या है।
तो आज की इस पोस्ट में हम यहीं जानेंगे की पैन कार्ड पर लिखे 10 अंको का मतलब क्या होता है?
तो ये सब जानने के लिये आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Pan Card पर लिखें 10 अंको का मतलब क्या होता है?
- पैन कार्ड में 10 डिजिट का Unique Alphanumeric Number होता है, जिसे Income Tax Department के द्वारा जारी किया जाता है।
- 10 डिजिट के पैन कार्ड नंबर में शुरू के 5 नंबर Alphabet होते है।
- उसके बाद 4 डिजिट का नंबर होता है।
- और अंत मे फिर से एक Alphabet नंबर होता है।
- कुल मिलाकर पैन कार्ड नंबर के 5 भाग होते है।
तो अब हम पैन कार्ड नंबर के पांचों भागो को समझते है।
Pan Card First 3 Character Meaning
- पैन कार्ड में पहले 3 डिजिट अल्फाबेट की एक सीरीज होती है।
- जिसे सिस्टम के द्वारा चुना जाता है।
उदाहरण –
Example |
JKB |
PQR |
BNR |
Pan Card 4th Character Meaning
- पैन कार्ड का 4th डिजिट पैन कार्ड होल्डर के स्टेटस के बारे में बताता है।
- ईसमें ABCFGHJLPT में से ही कोई एक Character होता है।
- ईसमें से हर एक Character किसी स्टेटस के बारे में बताता है।
Pan Card 4th Character Status Meaning
4th Character Status | Meaning |
A | Association of Person (AOP) |
B | Body of Individuals (BOI) |
C | Company |
F | Firm |
G | Goverment Agencies |
H | Hindu Undivided Family (HUF) |
J | Artificial Juridical Person |
L | Local Authority |
P | Individual |
T | Trust |
Pan Card 5th Character Meaning
- पैन कार्ड का 5th Character जिस व्यक्ति का पैन कार्ड है उसके Surname का पहला अक्षर बताता है।
- अगर पैन कार्ड व्यक्तिगत नही है तो फिर जिसका पैन कार्ड है उसके नाम के पहले अक्षर के बारे में बताता है।
Pan Card 6th to 9th Character Meaning
- पैन कार्ड में 6th से लेकर 9th Character नंबर होते है।
- ये 4 डिजिट के नंबर होते है जो सिस्टम के द्वारा चुने जाते है।
Pan Card 10th Character Meaning
- दोस्तों पैन कार्ड के अंतिम डिजिट में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नही होती है।
- बल्कि ये पैन नंबर की सुरक्षा के लिये एक Security Key होती है।
- पैन कार्ड का 10th डिजिट एक अल्फाबेटिक अक्षर होता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा बनाया जाता है।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।
PAN का फुल फॉर्म क्या होता है?
PAN का फुल फॉर्म “Permanent Account Number” होता है।
क्या पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज है?
जी हा, भारत के लोगों के लीये पैन कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है, हमारे देश मे आधार कार्ड के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
Pan Card नंबर कितने अंको का होता है?
पैन कार्ड नंबर 10 अंको का होता है, जिसमे अल्फाबेटिक और नंबर होते है।
Pan Card किसके द्वारा जारी किया जाता है?
पैन कार्ड Income Tax Department के द्वारा जारी किया जाता है।
क्या ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है?
जी हा, आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिये आवेदन कर सकते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो इस तरह से सभी 10th डिजिट के नंबर को मिलाकर हमारा पैन कार्ड बनाता है।
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
3 thoughts on “Pan Card पर लिखें 10 अंको का मतलब क्या होता है?”