Blocked Text Message Kaise Dekhe

5/5 - (1 vote)

दोस्तों ज्यादातर लोगों का ये सवाल होता है कि अगर वो किसी वयक्ति को ब्लॉक कर देते है।

तो फिर उस व्यक्ति ने बादमे उन्हें कितनी बार कॉल या मैसेज किया है ये कैसे पता करें।

तो आज की इस पोस्ट में हम यहीं जानेंगे कि Blocked Text Message कैसे देखें?

तो आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

क्या हम Blocked व्यक्ति के Calls और Message देख सकते है?

  • जी हां, अगर आप जानना चाहे की ब्लॉक किये गए व्यक्ति ने आपको कितनी बार कॉल या मैसेज करने की कोशिश की है तो ये आप आसानी से चेक कर सकते है।
  • दोस्तों हमारे फोन में कई बार ऐसे लोगो के फोनें आते है जिनसे हम बात करना नही चाहते है।
  • तो इस वजह से हम उनका नंबर ब्लॉक कर देते है।
  • नंबर ब्लॉक कर देने पर वो व्यक्ति आपको कॉल या मैसेज नही कर पाता है।
  • अगर वो व्यक्ति आपको कॉल करता भी है तो एक रिंग जानेके बाद उसे आपका फोन बिजी दिखाता है।
  • लेकिन ब्लॉक कर देने के बाद अगर हम लोग जानना चाहे के सामने वाले व्यक्ति ने आपको कितनी बार कॉल या मैसेज करने की कोशिश की है।
  • तो ये आप आसानी से पता लगा सकते है।

Blocked Text Message Kaise Dekhe?

  • दोस्तों ब्लॉक व्यक्ति के कॉल या मैसेज देखने का तरीका हर फोन में अलग अलग हो सकता है।
  • यहाँ पर हम आपको उदाहरण के तौर पर MI के फोन में Blocked Text Message कैसे देखे इसके बारे में बतायेगे।
Blocked text message kaise dekhe

दोस्तों नीचे आपको Step by step बताया गया है कि MI के फोन में ब्लॉक्ड व्यक्ति के द्वारा किये गये कॉल और मैसेज कैसे देखे।

Total Time: 2 minutes

MI फोन में Security अप्प ओपन करें।

Open security app in mi phone

इसके लिये सबसे पहले आप अपने MI मोबाइल Security नाम से एक एप्पलीकेशन होगा उसे ओपन करें।

Blocklist पर क्लिक करें?

Click on blocklist

उसके बाद Security अप्प में आपको Blocklist का एक ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें।

ऊपर आपको SMS का सेक्शन दिख जायेगा।

How to seen blocked sms

ब्लॉकलिस्ट पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपको SMS का सेक्शन दिखेगा, जहाँ से आपको पता चलेगा कि किस व्यक्ति ने आपको मैसेज किया है।

उसके साइड में आपको Calls का भी ऑप्शन दिखेगा।

How to seen blocked calls

उसीके बाजुमें आपको Calls का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप देख सकते है कि आपने जिसे ब्लॉक किया था, उस व्यक्ति ने आपको कितनी बार कॉल किया है।

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

क्या Blocked Text Message देख सकते है?

जी हा, आप अपने मोबाइल फ़ोन में blocked text message और calls देख सकते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Blocked Text Message कैसे देखें।

अंतिम शब्द

आप लोग कौनसा मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है ये मुझे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

वोट कैसे गिनती होता है?

BHK का मतलब क्या होता है?

एक डिसमिल में कितना जमीन होता है?

क्या ATM कार्ड डेबिट कार्ड है?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Blocked Text Message Kaise Dekhe”

Leave a Comment