दोस्तों किसी भी व्यक्ति का जन्मदिन उसके लिए सबसे अच्छा दिन होता है और अगर उस दिन आप उन्हें अच्छे से Happy Birthday Wish करते हो तो उनकी नजरों में आपकी एक अच्छी पहचान बन जाएगी।
तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि किसी का भी Birthday Wish Kaise Kare तो पुरो पोस्ट जरुर पढियेगा।
क्योंकि आज के समय मे हमारे अलग अलग रिश्तेदारो का Birthday आता रहते है कभी Bhai ka Birthday तो कभी Papa Ka Birthday या फिर कुछ लड़कियां तो अपने BF Ko Birthday Kaise Wish करें ये भी सर्च करती है।
तो समय बर्बाद ना करते हुए अब इसी पर बात करते है।
Happy Birthday Wish Kaise Kare
दोस्तों में आज आपको 3 तरीके बताऊगा जिससे आप किसी को भी बर्थडे विश कर सकते है और तीसरा तरीका तो इतना अच्छा है कि काफी कम लोगो को इसके बारे में पता है।
तो अब पहले तरीके के बारे में जान लेते है जो कि ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है।
Message से Birthday Wish करें।
दोस्तों मैसेज के जरिये बर्थडे विश करना सबसे पुराना और सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें हमे ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती सिर्फ Happy Birthday का एकमैसेज टाइप करके जिसकाजन्मदिन है उसे भेज देना होता है।
हालांकि कुछ लोग मैसेज में शायरी लिख कर भी Birthday Wish करते है लेकिन वो सब काफी पुराने तरीके हो चुके है और आज के टाइम में सब लोगों को मालूम होता है तो सब लोग मैसेज करके ही जन्मदिन की मुबारक देते है।
लेकिन ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति आपसे ज्यादा खुश नही होगा क्योंकि आप भी वही कर रहे हो जो बाकी के सब लोग करते है।
इसलिये आपको कोई नया तरीका निकालना होगा Birthday Wish करने का जो कि हम Last में बताएंगे।
लेकिन अब हम हमारे दूसरे तरीके के बारे में जान लेते है।
Status या Story लगाकर Birthday Wish करना।
दोस्तों Birthday Wish करने के दूसरा तरीका ये है कि आप उस इंसान की फ़ोटो अपने Whatsapp के Status में लगावो या फिर अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में लगाकर उनको Happy Birthday Wish करो।
लेकिन ये तरीका भी नया नही है आज के टाइम में सब लोग इसी तरीके को Follow कर रहे है।
तो अब आप पूछोगे नया तरीका क्या है Birthday Wish करने के तो वो में अब आपको बताता हूं
तो ध्यान से पढियेगा।
Special Photo या Video बनाकर Birthday Wish करें।
आज के टाइम में अगर आप किसी व्यक्ति को उसके बर्थडे के दिन ऐसा गिफ्ट देना चाहते हो कि जिससे वो खुश हो जाये तो आप उन्हें उनके Birthday के दिन उनका कोई Special Photo या Special वीडियो बनाके भेज सकते हो।
जिसकी वजह से आपका किया हुआ Birthday Wish उन्हें याद भी रहेगा और उन्हें पसंद भी आयेगा क्योंकि उसमें उन्ही का फोटो या वीडियो होगा।
तो अब सवाल ये आता है कि ऐसा आप कैसे करेगें?
तो उसी के बारे में अब आपको बताता हूं।
आप लोगों को अगर फ़ोटो या वीडियो एडीटिंग आती है तो आप उनका एक अच्छा सा Happy Birthday वाला फ़ोटो या वीडियो बनाके उन्हें भेजे इसकी वजह से आपका किया हुआ Birthday Wish उन्हें याद रहेगा।
औऱ अगर आप लोगो को एडिटिंग करना नही आता तो इंस्टाग्राम में आपको बहुत सारे ऐसे पेज मिल जायेंगे जो Photo और Video बनाकर देते है आपको उनसे Contact करके जिसका बर्थडे है उनकी Photo बनवा लेनी है फिर उनके Birthday के दिन उन्हें भेजनी है।
यहाँ नीचे में आपको एक इंस्टाग्राम का पेज बताता हूं अगर आप इनसे Contact करोगे तो वो आपको बढ़िया फ़ोटो और वीडियो बनाकर देगे
ऊपर दी हुई लिंक पर जाने के बाद आप उनके पेज में पहुच जावोगे उन्हें Follow करके मैसेज करके आप बतावोगे तो वो आपको अच्छी फ़ोटो Edit करके देगें।
Husband को Birthday कैसे Wish करें?
अपने Husband को उनके Birthday के दिन अगर आप Gift दोगे तो वो उनके लिये एक बढ़िया Wish करने का होगा।
Bhai को Birthday Wish कैसे करें?
अपने भाई को Birthday के दिन कोई मनपसंद गिफ्ट दे वही उनके लिए best wish होंगी।
BF को Birthday कैसे Wish करें?
अपने bf और gf को birthday wish करने के लिये आप उनका एक अच्छा फ़ोटो बनाके उन्हें Gift दे सकते हो।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
7 thoughts on “Birthday Wish Kaise Kare | जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे”