दोस्तों अगर आप लोग गुजरात से हो तो आप लोगो को पता ही होगा कि हमारे घर मे बिजली PGVCL यानी कि Paschim Gujarat Vij Company Limited से आती है।
ऐसे में कई बार अगर हमारे घर मे बिजली चली जाती है तो हम बिजली सेंटर यानी कि Geb Complaint Number पर फ़ोन करने की सोचते है।
लेकिन में आप लोगो को बतादु की हर शहर का geb complaint number अलग अलग हो सकता है।
तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि राजकोट का geb complaint number rajkot कैसे पता करें।
साथ ही हम ये भी जानेंगे कि आप PGVCL Customer Care Number पर Contact करके आने शहर का Geb Complaint Number कैसे पता कर सकते हो।
तो अब अगर आप लोग Rajkot में रहते हो तो सबसे पहले हम PGVCL Complaint Number Rajkot के बारे में जान लेते है।
Geb Complaint Number Rajkot
दोस्तों Rajkot का geb complaint number जानने के लिये आपको सबसे पहले PGVCL यानी कि Paschim Gujarat Vij Company Limited के कस्टमर केअर नंबर पर contact करना होगा और वहाँ से पता लगाना होगा कि आपके शहर यानी कि राजकोट का Geb complaint number कौनसा है।
PGVCL Complaint Number Rajkot
दोस्तों निचे आपको एक फोटो दिया हुआ है जिसमे आप देख सकते हो कि राजकोट में PGVCL का Customer Care नंबर क्या है।
उसके बाद आपको उसमे कॉल करना है और उनसे पूछना है कि राजकोट का geb complaint number क्या है।
तो आपको ऐसा करने से आपके शहर का geb complaint number मिल जाएगा।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़े
बैंक खुली है या बंद कैसे पता करें?
2 thoughts on “Geb Complaint Number Rajkot | PGVCL Customer Care Number”