गूगल सर्च कंसोल में Cannot continue validation process क्या होता है इसके बारे में आज हम जानेगे।
दोस्तों अगर आप लोग ब्लॉगर हो और खुद की वेबसाइट चलाते हो।
तो आप लोगो को Google search console के बारे में जरुर पता होगा।
आपके लिखें हुये किसी पोस्ट में कोई दिक्कत होती है जिस वजह से अगर गूगल उसे नही समझ पाता है।
तो वो आपको Google search console में दिख जाता है।
तो उसको Validation करने का जो प्रोसेस है उसमें हमे भी एक प्रोब्लम आयी थी।
तो वो प्रॉब्लम क्या थी और कैसे हमने अपनी वेबसाइट में उसको सॉल्व किया, उसके बारे में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।
तो अब हम जान लेते है कि Affected pages were found. Fix the issue and run validation again क्या है?
Search Console में Validation Process कैसे Start करें?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको हमारी वेबसाइट की Case study दिखायेंगे और बतायेगे।
की जब हमारी वेबसाइट के पोस्ट में ये Issue आया था तो हमने कैसे उसे Solve किया था।
अगर आपकी वेबसाइट की पोस्ट में भी अगर ऐसा कोई Issue आता है तो आप उसे भी इस तरह से Solve कर सकते हो।
New mobile usability issue detected
तो सबसे पहले हमे हमारे Google search console में एक नोटिफिकेशन आया।
जैसा की आप उपर फ़ोटो में देख पा रहे है उस तरह का हमे नोटिफिकेशन मिला।
जिसमे लिखा हुआ था New mobile usability issue detected
तो हमने इसे Fix करने के लिये गये।
Why pages aren’t usable on mobile
तो जैसे ही हमने इसे फिक्स करने के लिये Validation स्टार्ट करने के लिए गए तो वहाँ Error आने लगा।
Cannot continue validation process
वो error था Cannot continue validation process का उसमे लिखा हुआ था।
“Affected pages were found. Fix the issue and run validation again“
तो इस Error की वजह से हम हमारे इस पेज का Validation स्टार्ट नही कर पा रहे थे।
तो इसको स्टार्ट करने के लिये हम हमारे उस पोस्ट में जाकर कुछ बदलाव किये।
Update Article
तो हमने हमारे उस Article को थोड़ा Change किया और फिर update कर दिया।
यहाँ हमने उस article में एक H3 की हेडिंग दे दी और Top 10 keyboard list नाम दे दिया।
Validation Started
उसके बाद हम दुबारा Validation करने की कोशिश की google search console में।
और इस बार वो Validation start हो गया।
Mobile usability issues successfully fixed
उसके बाद हमें वापस एक नोटिफिकेशन मिल गया।
और इसमे Validation start होने का मैसेज था।
Validation Passed
और उसके 1 दिन बाद ये Validation पास हो गया।
तो इस तरह हमने हमारी वेबसाइट में आया हुआ ये Issue ठीक किया।
आप लोगों को बतादूँ की ये Mobile usability issues था।
तो अगर आपको भी ऐसा Issue आया है तो आप उसे इस तरह से ठीक कर सकते है।
Note
एक खास बात अगर आपकी वेबसाइट की Theme Mobile friendly नही है तो भी आपको ऐसा Issue आ सकता है।
तो उसके लीये सिर्फ Mobile friendly theme का ही इस्तेमाल करें।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।
Mobile usability issue क्यों आता है?
अगर आपकी लिखी हुई पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या फिर वेबसाइट की थीम Mobile friendly नही है तो इस वजह से Mobile usability issue आ सकता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
आपको इस तरह की कोई प्रॉब्लम आयी है या नही ये मुझे कमेंट करके जरूर बताईएगा।
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
1 thought on “Search Console में Validation Process कैसे Start करें”