Webpage के HTML Source Code मोबाइल में कैसे देखें | View Source Code In Mobile

4.2/5 - (4 votes)

दोस्तों अगर आप लोग एक ब्लॉगर हो और ब्लॉगिंग करते हो तो आप लोगो को वेबसाइट के HTML Source Code के बारे में जरूर पता होगा।

और आप लोग अपने कंप्यूटर में Right Click करके Webpage Source Code देखते भी होंगे।

लेकिन उन लोगों का क्या जो मेरी तरह मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करते है।

वो लोग Webpage के HTML Source Code कैसे देखेंगे?

तो इसका जवाब में आपको दूँगा।

आप लोगो को बतादूँ की में भी सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से ही ब्लॉगिंग करता हु।

मेरी वेबसाइट में आप जो भी चीज़ देख रहे हो वो सब मेने अपने मोबाइल से ही कि है।

तो इसीलिये आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Mobile से Webpage के HTML Source Code कैसे देखें।

लेकिन इससे पहले हम ये जान लेते है कि HTML Source Code क्या होता है?

Website का HTML Source Code क्या होता है?

  • दोस्तों आप लोगो को बतादूँ की आप जो भी वेबसाइट ओपन करते है वो HTML और CSS जैसी भाषा मे बनी होती है।
  • जैसे ही आप कोई वेबसाइट ओपन करते है तो आपको ब्राउज़र में उसका डिज़ाइन दिखने लगता है।
  • लेकिन इस डिज़ाइन को बनाने के लिए HTML और CSS भाषा का इस्तेमाल होता है।
  • तो इस भाषा को आप View page source पर क्लिक करके देख सकते है।

Mobile में Website के HTML Source Code कैसे देखें?

  • अगर आप लोग ब्लॉगर है तो आपको पता होगा कि कंप्यूटर में हम किसी भी वेबसाइट को ओपन करके उसके बाद माउस का Right Click करते है।
  • फिर जो रिजल्ट आता है उसमें View page source पर क्लिक करके उस वेबसाइट का HTML Source code देखते है।
  • लेकिन अगर हम मोबाइल में देखना हो तो हमे उसके लिये URL में सर्च करके देखना होता है।
  • आपको Website के URL में पहले view-source: लिख देना है।
  • उसके बाद वेबसाइट का पूरा address लिख कर सर्च करना है।
  • उदाहरण के तौर पर view-source:https://azazkaladiya.com/
  • इस तरह से आप मोबाइल में source code देख पाएंगे।

How To Check Webpage Source Code In Mobile

दोस्तों अब में आपको प्रैक्टिकल तौर पर फोटो दिखाकर बताउगा की वेबपेज सोर्स कोड को मोबाइल में कैसे देखे?

इसके लीये आपको अपने URL में view-source: लगाकर अपनी वेबसाइट का पूरा नाम लिखना होगा।

उदाहरण के तौर पर view-source:https://azazkaladiya.com/

यहाँ मेने मेरी वेबसाइट का नाम लिखा है आप इस तरह अपनी वेबसाइट का नाम लिखें।

Mobile me webpage ka source code kaise dekhe

दोस्तों नीचे आपको Step by step बताया गया है कि Mobile में Webpage Source Code कैसे देखें। इसको ध्यान से देखिएगा उसके बाद आप सिर्फ 2 मिनट में webapge का source code देख पावोगे।

Total Time: 2 minutes

सबसे पहले Chrome ब्राउज़र ओपन करें और Google में कुछ भी सर्च करें।

Chrome browser google search

जैसा की आप ऊपर फ़ोटो में देख पा रहे हो वैसे आपको अपने मोबाइल में chrome browser ओपन करना है और फिर google में कुछ भी सर्च करना है।

यहाँ पर उदाहरण के तौर पर मेने अपनी वेबसाइट सर्च की है।

उसके बाद ऊपर दिख रहे URL पर Click करें।

Change url

उसके बाद आपको ऊपर फ़ोटो में दिख रहा है वैसे URL के3 ऊपर क्लिक करना है।

उसके बाद URL में View-source: लगाकर अपनी वेबसाइट का नाम लिख दे।

view source url

ऊपर फ़ोटो में जैसे बताया गया है उस तरह आपको URL में View-source: लगाकर अपनी वेबसाइट का नाम लिख देना है।

यहाँ पर आपको समजाने के लिये मेने अपनी वेबसाइट का नाम लिखा है।

इस तरह आपक

उसके बाद जैसे ही आप URL को सर्च करोगें तो Webpage का Source Code आपको दिख जायेगा।

View source code

उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का HTML Source Code दिख जायेगा।

तो इस तरह आप मोबाइल से वेबपेज का HTML Source Code देख सकते हो।

अगर अभी भी आपको समझने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप नीचे के वीडियो को देखकर भी समझ सकते हो।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि मोबाइल में वेबपेज का सोर्स कोड कैसे देखें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Generate press theme footer credit remove kaise kare

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Webpage के HTML Source Code मोबाइल में कैसे देखें | View Source Code In Mobile”

Leave a Comment