दोस्तों आज के समय के ईमेल और सोशल मीडिया के आ जाने से लोग पत्र लिखना भूल ही चुके है।
फिर भी कई बार किसी ना किसी सरकारी कामसे या किसी व्यापारी को हमें पत्र लिखने की जरूरत पड़ ही जाती है।
तो इस तरह के लिखे जाने वाले पत्र को formal letter कहते है यानी कि औपचारिक पत्र
तो अगर आप लोगो को भी औपचारिक पत्र लिखना नही आता है और formal letter का format क्या होता है ये जानना चाहते है तो आज कर इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।
क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की औपचारिक पत्र कैसे लिखतें है यानी कि Format of Formal Letter in hindi
औपचारिक पत्र क्या होता है?
- दोस्तों औपचारिक पत्र को फॉर्मल लेटर भी कहते है।
- जब कोई व्यक्ति द्वारा कोई पत्र लिखा जाता है जिसमे पत्र लिखने वाले का सामने वाले व्यक्ति के साथ कोई संबंध नही होता, ऐसे पत्र को औपचारिक पत्र कहेते है।
- जैसे किसी व्यापारी का दूसरे व्यापारी को लिखा हुआ पत्र।
- या फिर किसी अधिकारी को लिखा गया पत्र।
- औपचारिक पत्र कैसे लिखा जाता है ये जानने से पहले हमें पत्र के प्रकार के बारे में जान लेना चाहिये।
पत्र के प्रकार
पत्र के दो प्रकार होते है।
- औपचारिक पत्र (Formal Letter)
- अनौपचारिक पत्र (Informal Letters)
औपचारिक पत्र (Formal Letter)
फॉर्मल लेटर में किसी विद्यालय को लिखा हुआ पत्र, किसी कार्यालय या व्यापारी को लिखे जानेवाले पत्र आते है।
अनौपचारिक पत्र (Informal Letters)
Informal Letters में आपके रिश्तेदार और जिन्हें आप जानते हो वेसे व्यक्ति को लिखे जाने वाले पत्र आते है।
Format of formal letter in hindi
ऊपर आपको फॉर्मल लेटर फॉर्मेट यानी कि औपचारिक पत्र कैसे लिखते है उसका एक फ़ोटो दिखाया गया है।
औपचारिक पत्र कैसे लिखें?
तो यहाँ पर हम फॉर्मल लेटर यानी कि औपचारिक पत्र कैसे लिखते है इसके बारे में जानने वाले है।
नीचे आपको Step by step बताया गया है कि औपचारिक पत्र कैसे लिखते है जिसे पढ़ने के लिये आपके सिर्फ 5 मिनट लगेंगे।
Total Time: 5 minutes
सबसे पहले ऊपर की तरफ अपना नाम और पता लिखिये।
दोस्तों ऊपर आपको Format of formal letter की फ़ोटो में बताया गया है वैसे ऊपर की तरफ अपना पूरा नाम और पता लिख दे।
फिर उसके नीचे तारीख लिखे।
नाम और पता लिखने के वाद उसे नीचे जिस दिन आप लेटर लिख रहै हो उस दिन की तारीख लिखे।
उसके बाद नीचे सामने वाले व्यक्ति का नाम और पता लिखें।
उसके बाद आप थोड़ा नीचे सामने वाले व्यक्ति जिनको आप पत्र लिख रहे है उसका नाम और पता लिख दीजिये।
उसके बाद एक लाइन में पत्र का विषय लिखें।
उसके बाद ये पत्र आप कौनसे विषय पर लिख रहे हो उस विषय को लिखदे।
फिर उसके नीचे श्रीमान जी लिख कर आप जो भी कहेना चाहते हो वो लिखना शुरू करदे।
विषय के नीचे से आप अपने पत्र में जिस भी टोपिफ के बारे में सामने वाले व्यक्ति को लिखना चाहते हो वो लिखिये।
उसके बाद नीचे धन्यवाद लिख कर अपने साइन कर दे।
उसके बाद आपको नीचे की तरफ धन्यवाद लिखना है और अपना नाम लिख कर साइन कर देनी है।
5तो इस तरह से आप आसानी के साथ औपचारिक पत्र लिख सकते हो।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
1 thought on “औपचारिक पत्र कैसे लिखें | Format Of Formal Letter In Hindi”