Meesho Customer Care Se Bat Kaise Kare | Meesho Call Me Back

4.5/5 - (2 votes)

दोस्तों अगर आप मीशो से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है और अगर उसमे कोई दिक्कत आती है।

तो आप सीधा उस प्रोडक्ट को Return करने की सोचते हो, लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमें Return करने का प्रोसेस मालूम नही होता है।

तो हम मीशो के कस्टमर केअर नंबर पर कॉल करते है।

और कई बार तो ऐसा भी होता है कि Meesho Help Center पर कॉल नही लगता है तो ऐसे में हम Messho call me back का इस्तेमाल कर सकते है।

जिसमे मीशो सामने से आपके नंबर पर कॉल करेगा।

तो अगर आप भी जानना चाहते हो कि Meesho Customer Care से बात कैसे करें औऱ Meesho call me back क्या है।

तो आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Meesho Customer Care से बात कैसे करें?

  • दोस्तों अगर आप मीशो से कोई प्रोडक्ट खरीदते है और उसमें कुछ दिक्कत आती है या फिर आपको कोई जानकरी चाहिए होती है तो आप उनके Customer Care नंबर पर कॉल कर सकते है।
  • मीशो का Customer Care नंबर जानने के लिये आपको गूगल में सर्च करना है “Meesho Customer Care Number” तो आपके सामने उसका नंबर आ जायेगा।
  • लेकिन कई बार ऐसा होता है कि Customer Care नंबर पर बात नही हो पाती तो आपको Meesho Call Me Back का एक ऑप्शन मिलता है उसको इस्तेमाल करें।
  • ईसमें मीशो कई तरफ से आपको सामने से कॉल आयेगा और आप बात कर पाएंगे।

Meesho Call Me Back Kaise Kare

दोस्तों Meesho ने अपने Help Support में “Meesho call me back” का एक नया ऑप्शन निकाला है।

तो इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में हम जानते है।

Meesho call me back kaise kare

नीचे आपको Step by step बताया गया है कि Meesho कस्टमर केअर से बात करने के लिये Call me back ऑप्शन का उपयोग कैसे करें।

Total Time: 2 minutes

Meesho App ओपन करें और Account पर क्लिक करें।

Open meesho app

इसके लिये सबसे पहले आपको मीशो अप्प को ओपन करना है और फिर नीचे की तरफ Account का एक ऑप्शन होगा उसे क्लिक करना है।

Help Center पर क्लिक करें।

Meesho help center

उसके बाद आपको Help Center का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Last Order पर क्लिक करें।

Meesho last order details

उसके बाद आपने सबसे लास्ट में जो ऑर्डर किया होगा वो दिखेगा उस पर क्लिक करें।

उसके बाद कोई भी Issue question पर क्लिक करें।

Meesho what issue are you facing question

ऊपर फ़ोटो में दिखाया गया है वैसे आपको बहुत सारे Issue के Reson दिये जायेंगे, आपको किसी एक पर क्लिक करना है।

Call me back बटन पर क्लिक करें।

Call me back meesho

उसके बाद अगले पेज में आपको नीचे की तरफ “Call me back” का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करें।

Meesho enter your mobile number

उसके बाद आपको आपका नंबर डालना है और भाषा चुन लेनी है, फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

सबमिट करने के बाद Meesho Customer सपोर्ट के पास आपकी डिटेल्स पहुच जाएगी और वो 30 मिनट के अंदर आपको कॉल करेगें।

तो इस तरह से आप मीशो के कस्टमर केअर नंबर पर बात कर सकते हो।

FAQ

नीचे आपको Meesho अप्प के बारेमें ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

क्या Meesho Safe है?

जी हा, शॉपिंग करने के मामले में Meesho एक Trusted App है।

Meesho में Product Return कैसे करें?

इसके लीये आपको मीशो अप्प पर My Order में प्रोडक्ट Return करने का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप प्रोडक्ट को Return कर पाएंगे।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Meesho call me back कैसे करें।

अंतिम शब्द

तो आप लोग मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग करते हो या नही ये मुझे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Meesho के Product कैसे होते है?

Google EAT क्या है?

Free में मोबाइल फ़ोन कैसे मिलता है?

उत्तरप्रदेश की राजधानी का नाम क्या है?

Sharing Is Caring:

6 thoughts on “Meesho Customer Care Se Bat Kaise Kare | Meesho Call Me Back”

Leave a Comment