दोस्तों 12th की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी डिग्री या फिर डिप्लोमा करने की सोचते है।
ऐसे में अक्सर उनका सवाल होता है कि क्या डिग्री और डिप्लोमा एक साथ कर सकते है?
तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे कि क्या ग्रेजुएशन के साथ साथ डिप्लोमा कर सकते है या नही?
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा।
क्या डिग्री और डिप्लोमा एक साथ कर सकते है?
- दोस्तों UGC यानी के University Grants Commission के द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी एक साथ दो डिग्री या फिर 1 डिग्री और 1 डिप्लोमा कोर्स कर सकता है।
- लेकिन जरूरी यह है कि जिस भी यूनिवर्सिटी से आप डिग्री और डिप्लोमा एक साथ करना चाहते है वो यूनिवर्सिटी UGC के नियम और सरकार की मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
- ईसके अलावा आपको ध्यान रखना चाहिए कि डिग्री और डिप्लोमा दोनों की टाइमिंग अलग अलग हो।
Degree और Diploma में क्या अंतर होता है?
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
क्या ग्रेजुएशन के साथ साथ डिप्लोमा कर सकते है?
जी हां, आप ग्रेजुएशन के साथ साथ डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। लेकिन UGC के द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही कर सकते है।
UGC का फुल फॉर्म क्या होता है?
UGC का फुल फॉर्म “University Grants Commission” होता है और हिंदी में इसे “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग” भी कहते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
आप लोग अभी क्या पढ़ाई कर रहे है ये मुझे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
OMR का फुल फॉर्म क्या होता है?
Me mantu hamne 2015-17 d Al ad Kiya sath hi sath 2016 -19 m e distance se graduation Kiya kya mera dono digree valid hai
Sir mera bs.c seed technology 1st year ki exam de di he or mene polytechnic me bhi admission krwa liya he ab mene apne class teacher se bat kri ki mujhe bs.c 2nd year private kr do to unhone mna kr diya sir ab me kya kru.. plz koi rasta bataiye sir
sir iska UGC norms me koi proof ho to link share karen please
सर मैने b.VOC in software development में फर्स्ट ईयर किया है
अब मे इसी कोर्स के साथ सेकंड ईयर में प्रवेश ले रहा हू। नियमित विद्यार्थी
कृपया बताए इसी कोर्स के साथ एक साल का डिप्लोमा कोर्स नियमित कर सकता हु क्या।
कृपया मार्गदर्शन करे।